वेब्बिक यूनिवर्सिटी ने डॉ रवि शर्मा को डॉक्टरेट की उपाधि से किया सम्मानित

Posted by Dilip Pandey

स्वस्थ हुए मरीजों ने किया डॉ रवि शर्मा के लिए सम्मान समारोह का आयोजन

धनबाद: डॉक्टर रवि शर्मा को वेब्बिक यूनिवर्सिटी घाना साउथ अफ्रीका ने बंगलौर के एक समारोह में डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किए जाने की खुशी में शुक्रवार को उनके आवास डॉक्टर्स कॉलोनी,जगजीवन नगर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।समारोह में सभी मरीजों एवं अतिथियों ने डॉ रवि शर्मा को पुष्प गुच्छ देकर एवं माला पहनाकर सम्मानित किया। विदित हो कि विगत 10 वर्षों से डॉ रवि शर्मा शरीर में किसी प्रकार का दर्द जैसे घुटने का दर्द, गर्दन दर्द, कमर का दर्द इत्यादि का दर्द का शर्तिया इलाज बिना किसी दवा के करते आ रहे हैं। उनकी यही उपलब्धि के लिए यह सम्मान मिला जो धनबाद वासियों के लिए गर्व की बात है। उन्होंने जनमानस की सेवा के लिए ओम वैलनेस ओम खोल रखा है जो ईश्वर सोशल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित है। सम्मान समारोह में उपस्थित मरीजो ने बताया कि बहुत कम समय में ही डॉक्टर रवि शर्मा द्वारा दर्द का बेहतर ट्रीटमेंट मिला। उपस्थित मरीजों ने बताया कि विलनेक पीन,स्लिप डिस्क,एनक्लोनिंग, स्पॉन्डिलाइटिस,घुटनो का दर्द, एडी का दर्द में कैसे तुरंत राहत मिले यह इलाज डॉक्टर रवि ने आसानी से शीघ्र किया। उपस्थित मरीजों एवं अतिथियों ने इस उपलब्धि के लिए डॉक्टर को हार्दिक बधाई दी और शुभकामनाएं देते हुए उपरोक्त सेवा को निरंतर जारी रखने के लिए कामना किया ताकि कमजोर और अक्षम लोगों का भी संपूर्ण इलाज हो सके।सम्मान समारोह में इलाज में ठीक हुए मरीजों में दुर्गा शुक्ला,अमित विश्वकर्मा, प्रेम कुमार, गौतम दे, सुनील विश्वकर्मा, अरुण महतो एवं सम्मान समारोह में बतौर अतिथि डॉ मंतोष,डॉक्टर अमन कुमार,सहयोगी ज्ञानी पाठक,जुम्मन यादव, झारखंड विश्वकर्मा बढ़ई कल्याण समाज के अध्यक्ष लखनलाल शर्मा, गुप्तेश्वर शर्मा, उमेश शर्मा विलायती शर्मा, प्रखंड अध्यक्ष प्रखंड विजय शर्मा, प्रकाश शर्मा, विशु शर्मा समेत अन्य उपस्थित थे।

Related posts