Posted by Dilip Pandey
धनबाद : श्री श्री दुर्गा पूजा नवयुवक समिति रानीबांध, धैया के सदस्यों की बैठक पप्पू सिंह की अध्यक्षता में की गई।
सदस्यों की बैठक में निर्णय लिया गया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाया जाएगा। सर्वप्रथम इस वर्ष दुर्गा पूजा के बजट का आकलन किया गया। पप्पू सिंह ने बताया कि पूजा समिति इस साल 13वां वर्षगांठ धूमधाम से मनाएगी जिसके लिए भव्य पूजा पंडाल एवं आकर्षक विद्युत सज्जा रानीबांध पूजा का आकर्षण रहेगा और मुख्य मार्ग को भी आकर्षक लाइटों और झालरों से सजाया जाएगा साथ ही श्रद्धालुओं के पूजा में अष्टमी के पुष्पांजलि में काफी भीड़ होने के कारण विशेष व्यवस्था और सुविधा का इंतजाम समिति के सदस्यों के द्वारा किया जाएगा। बैठक में सभी सदस्यों ने पूजा को भव्य रूप देने एवं पांडाल की सजावट की रूपरेखा पर विशेष चर्चा हुई इसके बाद सर्वसम्मति से समिति का पुनर्गठन किया गया।पप्पू सिंह अध्यक्ष, टिंकू सरकार कार्यकारिणी अध्यक्ष, मिहिर दत्ता (खोखन) सचिव, गोपाल नाग कोषाध्यक्ष, नरेंद्र नाथ राय सह कोषाध्यक्ष, शक्ति सिंह, नंदू रजक, राजेंद्र रजक, सुदीप दत्ता सहसचिव, अमित सिंह उपाध्यक्ष, सुरेश कुमार, अरुण दास, संजय रजक, आकाश दास सह उपाध्यक्ष, वीरेंद्र कुमार ( बिट्टू) मीडिया प्रभारी, संतोष कुमार, प्रकाश डे, रितेश कुमार, राजू चौधरी, राजू शर्मा, डब्लू सिंह, दीपू रजक, दिलीप ठाकुर, ध्रुव रजक, रवि मुखर्जी, बंटी सिंह को कार्यकारिणी समिति सदस्य बनाया गया।

