सोमवार की रात चाकूमारकर अपने दोस्त को घायल करने के आरोपी को बरोरा पुलिस ने भेजा जेल

Posted by Dilip Pandey

धनबाद बरोरा:अपने ही दोस्त को चाकू मार कर घायल किया

कतरास :-बरोरा थाना के मुराडीह बस्ती जाने वाले रास्ता में बाइक पर सवार दो लड़के ने अपने ही दोस्त को चाकू मार कर घायल कर दिया.बताया जा रहा है कि दोनों लड़के धनबाद से आ रहे थे और राम मंदिर की ओर जा रहे थे.मुराडिह बस्ती के ग्रामीणों ने चाकू मारने वाले लड़कों को धर दबोचा और बरोरा थाना को सूचित किया.घटनास्थल पर बरोरा थाना अपने दल बल के साथ पहुंचे लड़का को अपने साथ थाना ले गये.पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Related posts