DHANBAD:15 दिन बाद फोन कर पुछती हैं पुलीस आपकी बाईक चोरी हो गईं हैं

तोपचांची थाना पुलिस की कार्य शेली

धनबाद गोमो । बाईक चोरी की घटना के 15 दिन बाद तोपचांची थाना पुलिस फोन कर पूछती है क्या आपकी बाईक चोरी हो गईं हैं,आवेदन देकर चले गये फिर भेट नही किये एसे थोडे होता है । भुक्भोगी खेसमी लोको बाज़ार निवासी दिलीप गोस्वामी ने कहा बाईक चोरी घटना की शिकायत आवेदक दिये हैं 15 दिन हो गए , पुलिस को आज ख्याल आया हैं। कार्यवाई कब करेंगे ,पुलिस कहती है भेट कीजिये । एसे थोडे होता है । वर्तमान सरकार के कार्यकाल में चोरी छिनताई मामले पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने के कई बहाने बनाते हैं । अधिकतर शिकायत आवेदनो पर पुलिस पंचायती कर भागा देते । और अपनी जवाबदेही से बचे रह रहे हैं ।

Related posts