Posted by Dilip Pandey
धनबाद: शनिवार को नारायणी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित जगजीवन नगर स्थित दिव्यांग बच्चों की विशेष स्कूल में वर्ल्ड साइन लेंग्वेज डे सेलिब्रेट किया गया। जिसके मुख्य अतिथि सरायढेला थाना के एस आई नन्दू मुंडा तथा ब्लैक डायमण्ड एक्सप्लोसिव प्राइवेट लिमिटेड के जी एम प्रतीक वर्मा और प्रियंका वर्मा थे। जिन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर पहला कदम स्कूल के दिव्यांग बच्चों के द्वारा एक जागरूकता रैली निकाली गई। जिसका शुभारंभ एस आई नन्दू मुंडा ने हरी झंडी दिखा के किया जो पहला कदम से सरायढेला थाना सेंट्रल हॉस्पिटल होते हुए निकाली गई। इस जागरूकता रैली का उद्देश्य लोगो को यह बताना था कि जीवन के सभी क्षेत्र में मूक बधिर लोगो के द्वारा सांकेतिक भाषा का उपयोग करने से उनके अधिकार की मान्यता को बढ़ावा देने के लिए हाथ से हाथ मिलाकर काम कर सकते है।सांकेतिक भाषा मूक बधिर जन को सामान्य जन के बीच वार्तालाप करने में सहयोग प्रदान करती है। सचिव अनीता अग्रवाल ने बताया कि पहला कदम स्कूल में मूक बधिर बच्चो को सांकेतिक भाषा मे शिक्षा के साथ साथ शारीरिक एवं बौद्धिक दिव्यांग बच्चों को शिक्षण के साथ व्यवसायिक प्रशिक्षण भी दिया जाता है जिससे बच्चे स्वावलम्बी बनकर परिवार का सहारा बन सके। वर्ल्ड साइन लेंग्वेज डे के अवसर पर बच्चो ने केक काटा तथा उनके बीच स्वादिष्ट भोजन का वितरण किया गया।