Posted by Dilip Pandey
दो जुआरियों को जेल लेकर जाती पुलिस
65 हज़ार नगद, ताश की गड्डी और एक कार ज़ब्त, दोनों जुआरियों को पुलिस ने भेजा जेल
धनबाद तोपचांची : ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी के निर्देश पर तोपचांची थाना पुलिस ने शान-ए-पंजाब होटल में दबिश देकर एक कमरे से दो जुआरियों को गिरफ़्तार किया है. पुलिस ने होटल के रुम नंबर 111 से 64 हज़ार 500 रुपया नगद और ताश की 23 गड्डी बरामद किया. होटल परिसर में खड़ी एक मारुती वैगनार गाड़ी संख्या जेएच सीके 8841 को ज़ब्त कर पुलिस तोपचांची थाना ले आई.
कमरे से ज़ब्त रकम व ताश की गड्डी
होटल के रूम से गिरफ्तार दोनों जुआरियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने पांच लोगों पर धारा 290, 34 और बंगाल जुआ अधिनियम 3/4/11 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने गिरफ्तार दोनों जुआरियों को जेल भेज दिया है.
होटलों में कमरा बुक कर खेला जाता है जुआ, लाखों की लगती है बाज़ी
तोपचांची थाना क्षेत्र के विभिन्न होटलों में कमरा बुक करके रात के अंधेरे में जुआ खेला जाता है. जानकार बताते हैं कि नेशनल हाईवे में स्थित विभिन्न होटल के कमरे में जुआरियों का जमघट लगता है. होटल के मालिक और स्टाफ इन्हें हर तरह की सुविधा मुहैया कराते हैं. सूत्र बताते हैं कि इन कमरों में लाखों की बाज़ी लगती है.