हजारीबाग:आपसी रंजिश के कारण मारपीट में एक महिला की मौत



बरकट्ठा:-गोरहर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बंडासिंगा में दो गुटों में हुई मारपीट में एक महिला की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार धनेश्वरी देवी 45 वर्ष, पति हीरामन ठाकुर की मौत आपसी रंजिश के कारण मारपीट होने से हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि मृतका का बेटा अरुण कुमार अपने चाचा के घर आया था जिसे बगल के निवासी विजय ठाकुर,पिता- बदरी ठाकुर ने लड़के को अपनी पुत्री के बगल में खड़ा देखा तो विजय ठाकुर को शक हुआ और लड़के को बुलाकर पिटाई करने लगा। अगल-बगल के लोगों ने अरुण कुमार को पीटे जाने की सूचना उसकी मां को दी तो उसकी मां धनेश्वरी देवी वहॉ पहुंच कर विजय ठाकुर को समझाने लगी तथा मारने से मना करने लगी ।गुस्से से विजय ठाकुर ने लाठी-डंडे से महिला के सर पर वार किया जिसके कारण महिला बेहोश हो गई। आनन-फानन में ग्रामीणों द्वारा उसे सीएससी बरकट्ठा लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जंहा गोरहर थाना प्रभारी अरुण कुमार को सूचना मिलते ही गोरहर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु हजारीबाग भेज दिया । घटना की सूचना मिलते ही गोरहर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा विजय ठाकुर को गिरफ्तार कर ली। पुलिस के पहुंचने के पूर्व विजय ठाकुर के परिवार के सभी सदस्य फरार हो गए।

Related posts