Posted by Dilip Pandey
आश्रम में शेड का विधिवत उद्घाटन कर जनसेवा में किया समर्पित
धनबाद: शनिवार को विधायक राज सिन्हा नें संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ जी के 71वीं जयंती समारोह के अवसर पर लाल बंगला आमाघाटा स्थित गणिनाथ आश्रम के समीप शेड का विधिवत उद्धघाटन कर जनसेवा में समर्पित किया।
मौके पर अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा धनबाद जिला कमिटी द्वारा लाल बंगला आमाघाटा भुइफोड़ रोड गोविंदपुर स्थित बाबा गणिनाथ सेवाश्रम में आयोजित समारोह में सम्मिलित हुए।

