अंतरराष्ट्रीय हिंदी परिषद का भव्य सम्मेलन के आयोजन को लेकर बैठक संपन्न

Posted by Dilip Pandey

धनबाद: सोमवार 25 सितंबर को सरायढेला स्थित भवानी बंदोपाध्याय के आवास में अंतर्राष्ट्रीय हिंदी परिषद की बैठक की गई। जिसमें यह विचार विमर्श किया गया कि हिंदी परिषद का एक भव्य सम्मेलन धनबाद के किसी क्षेत्र या फिर गिरीडीह जिला के विद्यालय में आयोजन करने के लिए सम्पर्क किया गया है।इस सप्ताह में कार्यक्रम का रुप रेखा तैयार की जायगी।और‌ इसका अंतिम रुप रेखा अक्टूबर 2023 के प्रथम सप्ताह में ‌तैयार कर लिया जायगा।मौके पर हिंदी परिषद के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश चन्द्र तिवारी, बीसीसीएल कोल आफिसर एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष भवानी बंदोपाध्याय,देवघर जिला के संयोजक सर्वानन्द ओझा, धनबाद जिला सलाहकार धनेश्वर सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी सुमन पाण्डेय,नर्मदेश्वर पाण्डेय, वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत वर्मा एवं गणेश महतो,चितरंजन दूबे आदी प्रमुख सदस्य उपस्थित हुए।

Related posts