Posted by Dilip Pandey
बलियापुर:बुधवार को स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत मैं हूं धनबाद समूह के द्वारा बलियापुर के नीमटाड गांव में
युवा खिलाड़ियों तथा ग्रामीणों के साथ मिलकर पूरे गांव को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
समूह का मानना है भारत गांवों
का देश है सरकार की कोई भी योजना सफल तभी हो सकता है जब उसे हम ग्रामीण स्तर पर घर-घर जाकर लोगों को योजना का लाभ पहुंचाएं और समझाएं। समस्या पूछे जाने पर
गांव वालों ने कहा यहां का मुख्य समस्या नाली की है। जिसके कारण पूरे गांव का पानी रोड पर जमा रहता है जो बीमारियों का घर है। इस स्वच्छता कार्यक्रम के दौरान
ग्रामीणों ने मिलकर नारा लगाया गांव हमारा है स्वच्छता की जिम्मेदारी भी हमारी है।कार्यक्रम को सफल बनाने में राणा आचार्य, पंकज राठौर, पंकज वाल्मीकि, विकास सिंह चौधरी, शिल्पी कुमारी, एमडी हलीम, सनोज कुमार, पूजा रत्नाकर,दीपक, राजा, जितेन, अर्जुन, राहुल, बिरजू, टिंकू, पवनी, सचिन, सोनू, गुड्डू का महत्वपूर्ण योगदान रहा।