जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर यातायात व्यवस्था में किया गया है परिवर्तन

Posted by Dilip Pandey

*सुभाष चौक से श्रमिक चौक व बैंक मोड़ की तरफ टोटो / ऑटो का परिचालन सुबह 08:00 बजे से संध्या 03:00 बजे तक जुलूस के दौरान बंद रहेगा

धनबाद:बृहस्पतिवार, 28 सितंबर 2023, को जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर जिले की यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। इस संबंध में वरीय पुलिस उपाधीक्षक यातायात, राजेश कुमार ने कहा कि जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर यातायात व्यवस्था निम्न प्रकार से रहेगी ।1. ऑटो रिक्शा, टोटो / ई-रिक्शा एवं सवारी वाहनों का परिचालन मार्ग राजगंज, बरवाअड्डा की ओर आने वाले सभी प्रकार के सवारी वाहन ऑटो, टोटो एवं ई-रिक्शा गोल बिल्डींग / मेमको मोड, सिटी सेन्टर, पूजा टॉकिज, डी.आर.एम. चौक, रेलवे स्टेशन एवं डी.आर.एम.चौक होते हुए पुनः इसी रास्ते से वापस अपने गंतव्य स्थान की ओर जायेंगे। निरसा, गोविन्दपुर, बलियापुर की ओर से आने वाले सभी प्रकार के सवारी वाहन ऑटो, टोटो एवं ई-रिक्शा गोल बिल्डींग / मेमको मोड़, सिटी सेन्टर, पूजा टॉकिज, डी.आर.एम. चौक, रेलवे स्टेशन होते हुए पुनः इसी रास्ते से वापस अपने गंतव्य स्थान की ओर जायेंगे।कतरास, पुटकी, केन्दुआडीह की और से जाने वाले वाहन मटकुरिया चेकपोस्ट से धनसार चौक होते हुए हावड़ा मोटर से धनबाद रेलवे स्टेशन दक्षिणी छोर जायेंगे एवं पुनः इसी रास्ते से वापस अपने गंतव्य की ओर जायेंगे। सिन्दरी झरिया की ओर से आने वाले वाहन धनसार चौक से हावड़ा मोटर से धनबाद रेलवे स्टेशन दक्षिणी छोर जाएंगे एवं पुनः इसी रास्ते से वापस अपने गंतव्य की ओर जायेंगे। भूली बिनोद बिहारी चौक के तरफ से आने वाले वाहन चन्द्रशेखर आजाद चौक (बेकारबांध), सिटी सेन्टर / पूजा टॉकिज, डी.आर.एम
चौक, रेलवे स्टेशन होते हुए पुनः इसी रास्ते से अपने गंतव्य की ओर जायेंगे।सुभाष चौक से श्रमिक चौक एवं बैंक मोड़ की तरफ टोटो / ऑटो का परिचालन सुबह 08:00 बजे से संध्या 03:00 बजे तक जुलूस के दौरान बंद रहेगा।2. यात्री बसों का परिचालन मार्ग:-1. शहरी क्षेत्रों में सुबह 08:00 बजे से संध्या 03:00 बजे तक सभी प्रकार के यात्री बसों का सिटी सेंटर से बेकार बांध की तरफ प्रवेश पर पूर्ण पाबंदी होगी। इस दौरान यात्री बसों के परिचालन हेतु निम्न मार्ग निर्धारित किया गया है-धनबाद बोकारो- रांची/ रांची-बोकारो— धनबाद मार्ग से परिचालित होने वाले यात्री वाहन हेतु निम्न रूप से मार्ग का निर्धारण किया गया है।करकेन्द मोड़ – राजू यादव स्मारक (लोयाबाद बाजार) – सिजुआ नया मोड़ = पाण्डेयडीह – तेतुलमारी थाना – शहीद शक्तिनाथ चौक – विनोद बिहारी चौक – बिरसा मुंडा पार्क – मेमको मोड – बरटांड बस स्टैंड (धनबाद)।सिन्दरी- झरिया होते हुए धनबाद आने वाली सभी यात्री वाहन हेतु निम्न रूप से मार्ग का निर्धारण किया जाता है-इन्दिरा चौक झरिया – कतरास गोड – केन्दुआ करकेन्द मोड़ / करकेन्द मोड़ उपरांत रांची-बोकारो-धनवाद मार्ग।धनबाद रेलवे स्टेशन से सुबह 07:00 बजे से 03:00 बजे तक बसों का परिचालन नहीं किया जायेगा। इस दौरान सभी प्रकार के यात्री बसों का परिलाचन बरटांड बस स्टैंड से होगा।

Related posts