Posted by Dilip Pandey
धनबाद/जमशेदपुर : जीआरडी कंपलेक्स जमशेदपुर में हो रहे 15 वां झारखंड स्टेट तीरंदाजी चैंपियनशिप के पहले दिन धनबाद जिला की ओर से खेलते हुए टाटा फीडर के सेंटर के बच्चों ने गोल्ड मेडल जीत कर खाता खोला। अंडर-9 रिकर्व कैटेगरी में खुशी कुमारी ने गोल्ड और आयुषी कुमारी ने सिल्वर मेडल ओवरऑल जीत लिया है और कंपाउंड कैटिगरी में स्वीटी कुमारी ने सिल्वर और ब्रॉन्ज जीती। वहीं ओवरऑल गोल्ड खुशी कुमारी
और आयुषी कुमारी ने ओवरऑल सिल्वर लेकर धनबाद का नाम रोशन किया।
यू/14 बालक वर्ग में अपूर्वा राय ने 50 मीटर में इंडिविजुअल ब्रॉन्ज मेडल एवं ओवरऑल सिल्वर मेडल जीता इसके अलावा अंडर यू/14 रिकर्व बालिका वर्ग में राधिका कुमारी ने 50 मीटर में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर धनबाद का नाम रोशन किया। इस जीत पर धनबाद जिला आर्चरी एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय झा, महासचिव जुबेर आलम, उपाध्यक्ष तारकनाथ दास, कार्यकारिणी अध्यक्ष बीसी ठाकुर, इरफान आलम, महफूज आलम, संतोष कुमार, कोच शमशाद आलम ने खिलाड़ी को बधाई दी।