सच्चे अनुयायी बनो हजरत पैगम्बर मो. मुस्तफा (स.अ.व.) का : डॉ.शबा आलम खान

Posted by Dilip Pandey

धनबाद:जश्ने मिलाद उल नबी की ख़ुशी में नियाह फाउंडेशन ने शमशेर नगर स्थित सिक्का गार्डन में मिलाद के कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें बुज़ुर्ग,औरते और बच्चे प्रोग्राम में शामिल हुए।साथ ही नात, तकरीर और इस्लामिक क्विज़ कॉन्टेस्ट भी रखा गया था।साथ-साथ ज़माने को पैगाम देते हुए बेहतरीन एक्ट भी बच्चों ने पेश किया।हिंदुस्तान हमारा है और नमाज़ी कहाँ है समाज को संदेश दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हजरत अल्हाज, डॉ. महफूज आलम, और जनाब सलाउद्दीन थे। कार्यक्रम के अंतर्गत धनबाद के प्राचार्या आफरीन खातून , सैयद तहसीन, नसीरुद्दीन अंसारी, जनाब तफ़ज़ील अहमद,जनाब आशिफ़ इक़बाल, डॉ. तमन्ना निगार को उनको समर्पित सेवा के लिए सम्मानित किया गया।कार्यक्रम बेहद सफल रहा।नियाह फाउंडेशन की संस्थापक डॉ. शबा आलम खान की दीन दुनिया दोनों को संवारने के जज्बे को साथ दीया।उनकी टीम की सदस्य सेहर बानो, मोहम्मद इरफ़ान और जनाब नोमान नदवी साहब ने मिलकर हजरत पैगम्बर मोहम्मद मुस्तफा (स.अ.व.)के जन्मदीन को बेहद शानदार बनाया।

Related posts