Posted by Dilip Pandey
ट्रैफिक जाम के संदर्भ में कारणों का अध्ययन कर निदान हेतु की जाएगी आवश्यक कार्रवाई
■धनबाद जिले में यातायात की व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं ट्रैफिक जाम से निजात पाने हेतु उपायुक्त श्री वरुण रंजन के निर्देशानुसार एक टीम का गठन किया गया है। इस टीम में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), अनुमंडल पदाधिकारी, अपर नगर आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) शामिल है।
■इस टीम द्वारा जिला अंतर्गत वैसे क्षेत्र जहां यातायात की समस्या है, उस स्थान को चिन्हित किया जाएगा एवं चिन्हित स्थान पर ट्रैफिक जाम के संदर्भ में कारणों का अध्ययन किया जाएगा। साथ ही साथ इसके निदान हेतु रूपरेखा भी तैयार की जाएगी। उस रूपरेखा की प्रभावकारी कार्यान्वयन करते हुए यातायात की व्यवस्था को सुधार करने हेतु आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।