सेन्द्रामोड़ के समीप मंगलवार की दोपहर घनघोर बारिश के चपेट में आकर एक पीपल पेड़ के गिरने से तेंतीश हजार हाईटेंशन तार टूट कर एक कार पर गिरा । जिससे कतरास धनबाद मुख्य मार्ग घंटो जाम हो गया !
बताया जाता है कि कल से हो रही लगातार बारिश की वजह से सेन्द्रा मोड के समीप मुहल्ले में काफी पुराना पीपल पेड़ जड़ के समीप से अचानक टूट गया है पेड़ की डाली काफी लंबा होने की वजह से वह तेंतीश हजार हाईटेंशन तार को अपने चपेट में ले लिया जिससे तार टूट गया है और सड़क के किनारे जा रही एक कार का नंबर jh09ap 3058 है उस पर हाईटेंशन तार टूट कर गिर गया तार में लाइन नहीं रहने की वजह से कार समेत कार का मालिक बाल-बाल बच गया ! वहीं दूसरी ओर कतरास धनबाद मुख्य मार्ग जाम हो गया घटना की सूचना डी वी सी तथा। पुलिस को दी गई पुलिस मौके पर पहुंचकर जाम को छुड़ाया और डी वी सी के कर्मचारीयों ने सड़क से तार को हटाया । उधर तार टूट जाने से लोयाबाद क्षेत्र के अलावे कतरास राजगंज सभी क्षेत्रों का बिजली गुल हो गया है ! लोगों ने डी वी सी विभाग के कर्मचारीयों ने सूचना पाकर घटना स्थल पहुँचे और लाईन चालु करने के लिए मरम्मती कार्य शुरू कर दिया गया है ! हलांकी पुटकी डी वी सी सब सवडिविजन में दुरभाष से बात करने पर उन्होने कहा कि हमारे कर्मचारी उसे दूरूस्त करने में जुडे है । जल्द काम को पुरा कर लिया जायेगा । हलांकी हमलोगो ने दुसरी ओर से सप्लाई देकर लाईन चालु कर दिया है ।

