टी-सीरीज स्टेज वर्क का 7 और 8 अक्टूबर को होगा कार्यशाला का आयोजन

Posted by Dilip Pandey

धनबाद शुक्रवार को टी-सीरीज स्टेज वर्क के बिजनेस एसोसिएट अणुव्रत चटर्जी ने सोनोटेल होटल में प्रेस वार्ता आयोजित कर मीडिया को बताया कि
टी सीरीज का दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 7 और 8 अक्टूबर को श्री श्री सूर्य देव सिंह स्मृति गुरुकुलम स्कूल में होगा। अणुव्रत ने बताया कि टी-सीरीज स्टेज वर्कशॉप में दोनों दिन एकेडमी के डीन और सारेगामापा, इंडियन आइडल के म्यूजिक डायरेक्टर और ग्रोमर संजय विद्यार्थी उपस्थित रहेंगे। जो भी प्रतिभागी इसमें हिस्सा लेंगे उनसे संजय विद्यार्थी उनका कार्यशाला आयोजित करवा कर चयनित करेंगे। जिसमें स्टूडियो राउंड के माध्यम से कुछ प्रतिभागियों को चयनित किया जाएगा। फिर उनको दिल्ली भेजा जाएगा और टी-सीरीज का एफिलिएटिड सर्टिफिकेट सारे प्रतिभागियों को भी दिया जाएगा । जिन्हे भी भाग लेना होगा वो 9097756004, 8102662992, 9113414831, 8210663917 पर संपर्क करके, 2500 रूपये शुल्क दे कर जुड़ सकते हैं। अनुब्रत ने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि जो भी प्रतिभागी है उनके भविष्य में अपने राज्य में ही अच्छा प्लेटफार्म टी-सीरीज के माध्यम से प्रदान कराया जाय।प्रेस वार्ता में प्रशांत कुमार, मुकुंद पाठक रित्विक कुमार, विक्रांत कुमार, तिलक जेडिया, शिवांश थे।

Related posts