भुपेन्द्र पान्डेय
गिद्धौर:(चतरा)प्रखंड के बारियातू पंचायत के बंदिया फुटबॉल मैदान में भारतीय युवा क्लब के द्वारा फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। जिसका फाइनल मुकाबला सोमवार को खैरा बनाम चिरैयां के बीच खेला गया।जिसमें चिरैयां टीम को 2-0 हरा कर खैरा टीम ने फाइनल मैच जीत लिया। जिसमें प्रथम पुरस्कार खैरा के टीम को 6000 व द्वितीय स्थान पर चिरैया टीम को 4000 तथा तृतीय स्थान पर रहे बारियातू पंचायत के बांय के खिलाड़ियों को ढाई हजार।का नगद पुरस्कार पंचायत की मुखिया किरण देवी के द्वारा देकर सम्मानित किया।मौके पर कई गणमान्य समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।