लोदना चेक पोस्ट से पहले ट्रांसपोर्टर श्री कांत और झरिया के बप्पा नाम का व्यक्ति कर रहा अवैध काम

धनबाद लोदना क्षेत्र के लोदना चेक पोस्ट से पहले ट्रांसपोर्टर श्री कांत और झरिया के बप्पा नाम का व्यक्ति सेंटिंग कर अवैध रूप से हार्ड कोक छाई का बिना चलान और कोई कागजात के अवैध ढुलाई करवा रहा है रोजाना बीस से पच्चीस हाइवा छाई की हो रही है ढुलाई चेक पोस्ट पर बैठे सीआ‌ईएस‌एफ भी है सेटिंग बाज के चंगुल में यह दस दिनों से चल रहा है इस संदर्भ में पुछ तछ की गई तो कोई सही जानकारी नहीं दी गई सत्रों से जानकारी मिली है कि इस छाई को एक जगह इकट्ठा कर और चाल कर उसमें से हार्डकोक के टुकड़े निकले जाते हैं और इसे ऊंचे दामों में बिक्री किया जाता है इसकी जांच हो तो बड़े बड़े भुप लोगों की गर्दन फंसेगी

Related posts