Posted by Dilip Pandey
गिरिडीह के डुमरी मुख्य मार्ग के बंदरकुप्पी के समीप बरमो- रिया से बंदरकुप्पी जाने के क्रम में दो बाइक के बीच हुए आपस में टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए हैं. मृतक की पहचान बरमोरिया निवासी मुबारक अंसारी के रूप में की गई है. जबकि इस घटना में मु- बारक अंसारी की पत्नी हसीना बीबी, बेटा घायल हो गया है. बताया जाता है कि तीनों एक बाइक पर सवार होकर बरमो- रिया से बंदरकुप्पी की ओर जा रहे थे. इसी दौरान बन्दरकुप्पी के पास दो बाइक के बीच आपस में टक्कर हो गए जिसमें एक युवक की मौत हो गयी और चार लोग घायल हो गए हैं.

