रांची: राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में मरीज के एटेडेंट को मारा-पीटा गया। उनके साथ गलत बर्त्ताव किया गया। रिम्स में हुई मारधाड़ की खबर बाहर आने के बाद राष्ट्रीय युवा शक्ति से जुड़े लोग सड़क पर उतर आये और रिम्स के डायरेक्टर डॉ राजीव गुप्ता के आवास के बाहर खूब शोर मचाया। धरना- प्रदर्शन दिया। आंदोलित युवा मारपीट करने वाले डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
आंदोलन की अगुवाई कर रहे राष्ट्रीय युवा शक्ति के अध्यक्ष उत्तम यादव ने मीडिया को बताया कि बीते चार अक्टूबर को एक मरीज के परिजनों को मारा-पीटा गया और मरीज का इलाज भी नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि बुधवार रात कुछ जूनियर डॉक्टरों ने परिजनों को खूब पीटा। आये दिन रिम्स में इस तरह की वारदातें होती रहती है। रिम्स कैंपस में ही जूनियर डॉक्टरों का आवास है, अक्सर डॉक्टरों की टोली का कहर मरीजों के परिजनों पर टूटता रहा है। राष्ट्रीय युवा शक्ति ने जूनियर डॉक्टरों को कहीं बाहर शिफ्ट करने की मांग की है। उत्तम यादव ने रिम्स में मारपीट की घटना को दुखद बताया है। आंदोलित युवाओं की मांग है कि वह पूरे मामले की जांच कर दोषी जूनियर डॉक्टरों पर कार्रवाई करें।
वहीं, रिम्स के जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ राजीव रंजन ने मीडिया से कहा कि कुछ गलतफहमियां हुई थी, इस वजह से आपसी झड़प दोनों तरफ से हो गई। मरीज के परिजन खुद बेहतर इलाज की बात कहकर मरीज को दूसरी जगह ले गये थे।

