धनबाद:राज्य कर सहायक आयुक्त ने किया लकड़ी लदे ट्रक को जब्त

Posted by Dilip Pandey
बोकारो : चास अनुमंडल क्षेत्र के आईटीआई मोड़ के समीप एडिशनल कमिश्ननर के दिशा निर्देशानुसार जांच अभियान चलाया गया. जांच के क्रम में लकड़ी से लदे एक ट्रक को पकड़ा गया राज्य कर सहायक आयुक्त विकास कुमार ने बताया कि मोबाइल चेकिंग किया जा रहा था इस क्रम में इस ट्रक सख्या JH02AB/7915 को भी देखा गया.

जिसमें लकड़ी लदा हुआ था जिसकी जांच की गई तो पता चला कि पश्चिम बंगाल से बिहार ले जाया जा रहा है. इसकी कागजात की खोजबीन की गई तो संतोष जनक कागज नहीं मिला. पेपर बिल की वैल्यू बहुत कम दिखाई गई है लगभग 36 हजार का बिल है, लेकिन ट्रक भरी लकड़ी का वैल्यू अधिक है.

Related posts