लापुंग में PLFI का खौफ जानें क्यों हैरान


रांची : खुद को PLFI नक्सली बताकर एक दर्जन के करीब नकाबपोश बदमाश रांची के लापुंग के जल जीवन मिशन के ऑफिस में घुसे। जो सामने आया, उसे दमभर कूटा। वहां मौजूद कर्मियों से मारपीट की। बदमाशों ने कहा कि जबतक लेवी के पैसे नहीं मिलेंगे, काम शुरू नहीं होगा। वहीं जाते-जाते एक कमरे को भी आग के हवाले कर दिया। घटना के बाद से कंपनी के कर्मियों में दहशत का माहौल है।


मिली जानकारी के मुताबिक अंकित सिंह नाम के व्यक्ति ने PLFI के नाम पर कंपनी से बतौर लेवी 5 लाख की डिमांड की थी। वहीं कुछ लोगों को कंपनी में नौकरी देने को भी कहा था। कंपनी ने 2 लोगों को नौकरी तो दी। लेकिन लेवी देने से मना कर दिया। उसके बाद बीती रात यह कांड हुआ। जल जीवन मिशन का ऑफिस लापुंग के दोलाइचा गांव में है।

Related posts