रांची : CM हेमंत सोरेन की मां और झामुमो की केंद्रीय उपाध्यक्ष रूपी सोरेन की तबीयत आज अचानक बिगड़ गई। बताया गया कि उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। जिसके बाद उन्हें रांची के बरियातू स्थित हिल व्यू हॉस्पिटल नर्सिंग होम में एडमिट कराया गया। जहां डॉ उज्ज्वल की मॉनिटरिंग में उनका इलाज चल रहा है। चेस्ट में इन्फेक्शन की वजह से सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। डॉक्टरों के मुताबिक अब उनकी तबीयत में पहले से सुधार है।
नर्सिंग होम के डायरेक्टर डॉ नितेश ने मीडिया को बताया कि ICU की टीम उनका इलाज कर रही है। उनके स्वास्थ्य में सुधार हुआ है और उन्हें इलाज के लिए रूम नंबर D-10 में रखा गया है। इससे पहले बीते साल 20 अगस्त को हाई BP और उल्टी की शिकायत के बाद उन्हें हिल व्यू अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां जांच के बाद उनके पेनक्रियाज में इंफेक्शन की बात सामने आयी थी। तब CM डॉ नागेश्वर रेड्डी की सलाह पर मां रूपी सोरेन को बेहतर इलाज के लिए हैदराबाद लेकर भी गए थे।