बरकट्ठा में मारधाड़ के साथ पत्थरबाजी भी




हजारीबाग : दूसरे की जमीन से मिट्टी काटकर खेत में भरे जाने को लेकर एक ही समुदाय के दो गुट आपस में भिड़ गये। खूब मारधाड़ हुई। वहीं मिट्टी उठाने गये एक JCB और हाइवा में तोड़फोड़ कर दी। दो गुटों के बीच हो रही मारपीट की खबर पर कवरेज करने गये कुछ मीडियाकर्मियों के साथ भी बुरा बर्त्ताव किया गया। उन्हें लाठी-डंडे लेकर खदेड़ दिया गया। बाद में स्थानीय कुछ लोगों ने मीडियाकर्मियों को बचाया। मीडियाकर्मियों को खदेड़ने और उनके साथ बुरा सलूक करने वाले का नाम मो. ताज बताया गया। मो. ताज के खिलाफ बरकट्ठा थाने में कई केस दर्ज है। बीते 17 अगस्त को जब पुलिस उसे पकड़ने गई थी तब पुलिस पर भी जमकर पत्थरबाजी की गई थी। पुलिस कार्रवाई नहीं होने के चलते उसका हौंसला बढ़ता जा रहा है। आज हुई मारधाड़ में कई लोग चोटिल हो गये। यह वारदात बरकट्ठा थाना क्षेत्र के पूरनाडीह गांव में हुई।

Related posts