Dhanbad: भूली डी ब्लॉक शक्ति मार्केट में दिव्या गारमेंट्स का हुआ उद्घाटन जिसमें मुख्य अतिथि धनबाद विधायक राज सिन्हा जी आए और दिव्या गारमेंट्स नवीन प्रतिष्ठान का उद्घाटन कर विधायक जी ने दुकान मालिक दिलीप पांडे को ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई दी और उन्होंने कहा कि हम लोगों से धनबाद वासियों से यह अपील करते हैं कि आप एक बार दिव्या गारमेंट्स जरूर आएं इस दुकान में बहुत ही सस्ते दाम पर सभी तरह के मेंस वियर उपलब्ध है साथ ही साथ किड्स वेयर भी दिव्या गारमेंट्स में उपलब्ध है आपको बता दूं कि दिव्या गारमेंट्स डी ब्लॉक शक्ति मार्केट में नए प्रतिष्ठान का उद्घाटन हुआ है जिसमें की सभी तरह के मेंस वियर और किड्स वियर उपलब्ध हैं सस्ते से सस्ते दाम में धनबाद विधायक राज सिन्हा जी के साथ साथ नगर निगम ब्रांड एंबेसडर अनीता मजुंदार आई और इस दिव्या गारमेंट्स के उद्घाटन में शामिल हुई और उन्होंने कही कि धनबाद वासी साथ ही भूली वासी एक बार दिव्या गारमेंट्स में जरूर पधारें और आपको दिव्या गारमेंट्स में सस्ते से सस्ते दाम में सारे मेंस वेयर एवं किड्स वेयर उपलब्ध मिलेंगे आप एक बार दिव्या गारमेंट्स में जरूर पधारें तभी दुकान मालिक दिलीप पांडे से जब बात हुई तो उन्होंने बताया कि हम इस नए प्रतिष्ठान का आज उद्घाटन किया जिसकी उद्घाटन धनबाद विधायक ने आज किए हैं उनका मैं तहे दिल से बहुत शुक्रिया अदा करता हूं साथ ही साथ दुर्गा पूजा और दीपावली छठ पूजा में सभी ग्राहकों के लिए एक विशेष तरह का ऑफर चलाया जाएगा इसमें जितने भी हमारे ग्राहक होंगे उनके लिए पूजा पर एक विशेष ऑफर दिया जाएगा
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।