रांची : भाड़ा में ट्रैक्टर बुक कर रफुचक्कर हो जाने वाले उचक्कों को रांची पुलिस ने धर दबोचा है। वहीं, लूटा हुआ ट्रैक्टर भी जब्त कर लिया गया। गिरफ्तार लोगों के नाम रॉबिन एंथोनी, करण कुमार राम, रंथू उरांव और गोविंद कुमार बताए गये। इस बात का खुलासा आज रांची के रुरल SP मनीष टोप्पो ने मीडिया के सामने किया। SP ने मीडिया को बताया कि बीते 26 अक्टूबर को सुनील कुमार ने ओरमांझी थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। दर्ज शिकायत में बताया था कि दिन के करीब 12 बजे ड्राइवर सौरभ रजवार एक अन्य शख्स के साथ उसके पास पहुंचा। ओरमांझी से सीमेंट और कारकेट शीट लाने के वास्ते ट्रैक्टर भाड़े पर ले गया। कुछ देर बाद जब ड्राइवर के मोबाइल पर फोन किया तो उसका फोन स्विच ऑफ आया। थोड़ी देर बाद दोबारा फोन लगाया तो भी फोन बंद मिला। गाड़ी बुक करने वाले शख्स का मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा था। सुनील का माथा ठनका और फिर थाना में शिकायत दर्ज कराई। उसने आशंका जताई कि ड्राइवर और गाड़ी बुक करने वाले शख्स ने ट्रैक्टर चुरा लिया।