लोयाबाद क्षेत्र एक काफी जनसंख्या वाला क्षेत्र है और यह क्षेत्र 2 विधानसभा के बीच में पड़ता है जिस कारण लोयाबाद का विकास नहीं हो पाता है एक विधानसभा धनबाद विधानसभा है और दूसरे ओर देखा जाए तो कुछ ही दूरी से बाघमारा विधानसभा की शुरुआत हो जाती है आपको बता दें कि लोयाबाद 7 नंबर मुस्लिम मोहल्ला में जब मेयर प्रत्याशी रत्नेश कुमार ने उस जगह का दौरा किया तो उन्होंने पाया कि बहुत सारे ऐसे गली है जहां पर ना नाली है और ना सड़क है ना पानी है तभी उन्होंने लोगों से बुलाकर पूछा तो लोगों ने अपनी समस्या का उजागर किया और कहा कि मैं जाऊं तो कहां जाऊं कोई देखने वाला नहीं है ना की हमलोगो की समस्या सुनने वाला आज इतने दिनों के बावजूद भी हम लोगो के मोहल्ला में नहीं पानी की सही व्यवस्था है नहीं सड़क की और नहीं बिजली की जिस कारण लोयाबाद सात नंबर की जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तभी रत्नेश कुमार ने बताया कि मैं लोगों को यह आश्वासन दिया कि आप एक बार जनता की पावर दिखाएं और आप लोग मिलकर मेरा समर्थन करें मैं पूरी कोशिश करूंगा कि आप लोगों की समस्या का निदान बहुत जल्द हो उन्होंने कहा कि मैं अभी पद पर तो नहीं हूं लेकिन मैं इतना जरूर कह सकता हूं की इसकी निदान हेतु मैं झारखंड के मुख्यमंत्री से भी बात करूंगा एवं उन्हें भी इस लोयाबाद क्षेत्र से अवगत कराऊगा कि धनबाद में विकास की नहीं हुई है इस से धनबाद की जनता एवं लोयाबाद की जनता को हर एक चीज को लेकर काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है

