रांची: पत्रकार बैजनाथ महतो पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपित आकाश उर्फ बेंगा के करीबी दोस्त नीतीश केरकेट्टा को गिरफ्तार किया है।नीतीश को शनिवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ,जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।नीतीश ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि घटना के दिन पत्रकार बैजनाथ भी मुख्य आरोपित आकाश उर्फ बेंगा के घर गए थे। उस वक्त वह भी उसके घर पर मौजूद था।
दोबारा बैजनाथ को देखकर उस पर हमला किया गया था। पुलिस ने नीतीश केरकेट्टा के निशानदेही पर सिम कार्ड और मेमोरी कार्ड बरामद किया गया है।मामले को लेकर पुलिस लगातार संभावित ठिकानों पर राज्य और राज्य के बाहर छापेमारी कर रही है। अब तक पुलिस की ओर से मामले को लेकर 16 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है।उल्लेखनीय है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्य आरोपित की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी सुरेंद्र झा ने एसआईटी टीम का गठन किया था।
तिरिल बस्ती निवासी बेंगा उर्फ आकाश की गिरफ्तारी के लिए सदर डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया है।
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए रांची पुलिस की दो टीम राज्य के बाहर गया और बंगाल में भी छापेमारी कर रही है।
साथ ही पत्रकार पर जानलेवा हमले के आरोपी बेंगा उर्फ आकाश की सूचना देने वाले को रांची पुलिस 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।
रांची में CID ने डोरंडा के हिनू इलाके से साइबर ठगी मामले में दो को किया गिरफ्तार
रूपा तिर्की मौत मामला : CBI की टीम मां और दोनों बहनों से की पूछताछ
उल्लेखनीय है कि पत्रकार बैजनाथ महतो पर 11 सितंबर की रात जानलेवा हमला किया था।
यह घटना सदर थाना क्षेत्र की तिरिल बस्ती में हुई थी, जहां आरोपियों ने वरिष्ठ पत्रकार (कैमरा पर्सन) बैजनाथ महतो पर हत्या की नीयत से जानलेवा हमला किया था।
पुलिस की पीसीआर गाड़ी ने गंभीर अवस्था में बैजनाथ महतो को रविवार की सुबह तीन बजे रिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
रिम्स के न्यूरो वार्ड के आईसीयू में बैजनाथ महतो इलाज चल रहा है, जहां उनकी हालत अत्यंत गंभीर है।
उनके सिर और गर्दन में घातक हथियार से दर्जनों वार किया गया है। डॉक्टरों के अनुसार सात दिनों बाद शनिवार को पत्रकार बैजनाथ को होश आया।
वह फोन से अपने साथियों से बात करना चाह रहा था लेकिन वह बात नहीं कर सका। पत्रकार बैजनाथ की बहन फोन पर बात कर रही थी इस दौरान उसने फोन पर बात करने के लिए फोन मांगा। इससे पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े लोगों में हर्ष का माहौल है
माननीय मुख्यमंत्री ने किया काको चौक से गोल बिल्डिंग तक 8 लेन सड़क का उद्घाटन
माननीय मुख्यमंत्री ने किया काको चौक से गोल बिल्डिंग तक 8 लेन सड़क का उद्घाटन*