उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने आज अपने कार्यकाल कक्ष में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत लंबित, अधूरे तथा हस्तांतरण के लिए प्रतीक्षारत भवनों की सूचि का संबंधित एजेंसी से भौतिक निरिक्षण कराने का निर्णय लिया गया।
उन्होंने निरीक्षण के दौरान फोटोग्राफी एवं विडियोग्राफी आवश्यक रूप से कराने, आवश्यकतानुसार पुनरीक्षित प्राकलन प्रस्तुत करने, सीएचसी बलियापुर, निरसा तथा गोविंदपुर के भवनों एवं अन्य की प्रगति रिपोर्ट देने, झरिया के लिए सर्वे कर वर्तमान भवन की स्थिति से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट एवं स्थल चयन संबंधित रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने संबंधित एजेंसी को नियत टाइमलाइन में सभी कार्य का संपादन करने का निर्देश दिया।
बैठक में भवन निर्माण, इंजीनियरिंग सेल, विशेष प्रमंडल एवं स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।

