DHANBAD:मंगलवार को आयोजित जनता दरबार में पूर्वी टुंडी के काशीडीह की रहने वाली एक 80 वर्षीय वृद्ध महिला उपायुक्त से मिली और उसके बेटे की करतूतों से अवगत कराया।
महिला ने बताया कि उसने 20 साल पहले अपने बड़े बेटे को बीसीसीएल के पुटकी बलिहारी एरिया में यह सोचकर अपनी नौकरी दी कि वह उनके बूढ़ापे का सहारा बनेगा। परंतु मां के अरमानों के विपरीत बड़े बेटे ने मां का भरण पोषण बंद कर दिया। भरण पोषण करने के एवज में बेटा बहु मां से घर का काम भी करवाने लगे। फिर वृद्धा के पुटकी स्थित आवास पर कब्जा जमाकर मां को घर से निकाल दिया। वृद्धा अभी अपने छोटे बेटे के साथ पूर्वी टुंडी में रहती है। बेटे की करतूत से तंग आकर उसने महिला थाना में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पीबी एरिया के महाप्रबंधक और एरिया मैनेजर को भी पत्र लिखा।
कहीं से सकारात्मक कार्रवाई नहीं होने से हताश-निराश वृद्धा ने आज उपायुक्त से न्याय की गुहार लगाई। महिला की बातों को सुनकर उपायुक्त ने पीबी एरिया के महाप्रबंधक को इस संबंध में पत्र लिखने का निर्देश और वृद्ध मां को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।
इसी प्रकार बाघमारा से आए एक व्यक्ति ने बताया कि वह विभिन्न तरह की कलाकृतियां बनाकर अपना गुजारा करता है। आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। उसने इंदिरा आवास दिलाने, पेंशन और राशन नहीं मिलने तथा बहन की शादी कराने के लिए सहायता करने की गुहार लगाई। उपायुक्त ने उन्हें जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को आवेदन देने की सलाह दी और कहा कि मुख्यमंत्री सुकन्या योजना के तहत बहन की शादी हो सकती है। साथ ही अन्य सरकारी योजना का लाभ दिलाने का भी भरोसा दिया। उपायुक्त ने कहा कि इंदिरा आवास के लिए अब आपको समाहरणालय में आना नहीं पड़ेगा। प्रखंड के बीडीओ तथा सीओ आपसे संपर्क करेंगे।
मैथन से आए एक व्यक्ति ने उपायुक्त को बताया कि उसने 1996 में जमीन ली थी। सारे कागजात ठीक है। फिर भी दामोदर वैली कॉरपोरेशन के एस्टेट ऑफिसर जमीन खाली करने के लिए दबाव बना रहे हैं और नोटिस जारी कर रहे हैं।
कतरास के आए एक फरियादी ने बताया कि लकड़का 5 नंबर स्थित एक स्कूल में भारी भ्रष्टाचार किया जाता है। गोविंदपुर से आए व्यक्ति ने कहा कि उनकी जमीन पर मकान बनाने नहीं दे रहे हैं। इस एवज में उनसे रंगदारी मांगी जा रही है।
गडेहरा से आए व्यक्ति ने बताया कि 35-36 लोगों ने मिलकर प्लॉटिंग के तहत जमीन खरीदी हैं। परंतु क्षेत्र के कुछ दबंग लोग किसी प्रकार का निर्माण नहीं करने देते हैं और बारंबार काम को अवरुद्ध कर रहे हैं।
एक फरियादी ने बताया कि उसने 2018 में बिल्डर को बैंक से लोन लेकर फ्लैट की पूरी रकम चुकाई है। परंतु अब तक बिल्डर ने फ्लैट हैंडोवर नहीं किया है। अब बिल्डर फोन भी नहीं उठाता है और पैसा भी नहीं लौटा रहा है। माडा कॉलोनी की एक महिला ने उपायुक्त को बताया कि उनके पड़ोस में एक कारखाना है। वहां रात दिन चल रहे मशीनों के शोर शराबा से मोहल्ले वासी परेशान हैं।
चिरकुंडा लायकडीह नेहरू रोड के व्यक्ति ने उपायुक्त को बताया कि उसके पड़ोसी ने डीड की फोटोकॉपी के आधार पर रजिस्टर टू में अपना नाम दर्ज करा लिया है।
इसके अलावा पेंशन, जमीन से संबंधित, प्रमाण पत्र बनवाने सहित विभिन्न तरह की शिकायतें लेकर लोग जनता दरबार में आए थे।
उपायुक्त ने सभी आवेदनों को संबंधित पदाधिकारी के पास समाधान निकालने का निर्देश देते हुए भेज दिए।
धनबाद: मां ने बेटे को बीसीसीएल में दी अपनी नौकरी बेटे ने मां को घर से निकाल दिया नहीं करता है भरण पोषण
DHANBAD:नगर आयुक्त ने किया मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना
नगर आयुक्त ने किया मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना