गिरिडीह:पतंग उड़ाने के दौरान धनवार थाना क्षेत्र के बरजो मोड़ के समीप बुधवार की शाम कुएं में गिरकर एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। घटना से इलाके में को कोहराम मच गया।मृतक की पहचान मिकी बर्णवाल के पुत्र नयन के रूप में हुई।बताया गया कि नयन कुमार घर के पास ही पतंग उड़ा रहा था।इसी दौरान घर के आगे कुएं के पास चला गया और कुएं में गिर पड़ा।वहां बच्चों के शोर मचाने पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।बच्चे को कुएं से निकाल कर बरजो स्थित गायत्री नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।सूचना मिलते ही धनवार थाना प्रभारी पिंकू प्रसाद दल-बल के साथ गायत्री नर्सिंग होम पहुंचे ओर शव को अपने कब्जे में लेकर थाना ले गए। बताया गया कि पोस्टमार्टम के बाद ही शव को परिजनों को सौपा जाएगा।