हजारीबाग : जिला कार्यालय कृष्ण बल्लभ में भाजपा विरोधी संयुक्त विपक्षी दलों की एक बैठक कांग्रेस जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई । बैठक का संचालन सीपीएम जिला सचिव गणेश कुमार सीटू नें किया । बैठक में केन्द्रीय नेतृत्व के द्वारा दिए गए कार्यक्रम को सफल बनाने पर चर्चा की गई । बैठक के उपरान्त एक प्रेसवार्ता आयोजित की गई ।
26/09/21 को संध्या मशाल जुलूस तथा किसान आंदोलन के समर्थन में दिनांक : 27/09/21 को भारत बंद किया जाएगा । दिनांक : 29/09/21 को एकदिवसीय धरने के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदय को 11 सुत्री मांगपत्र उपायुक्त के माध्यम से दिया जाएगा ।
कार्यक्रम में आरजेडी के जिला अध्यक्ष संजर मल्लिक सीपीआई सहायक सचिव महेंद्र राम, निजाम अंसारी नगर सचिव चांद खान कांग्रेस के शशि मोहन सिंह उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता निसार खान, सीपीआई एमएल के मदन सिंह कांग्रेस के केडी सिंह, अनवर हुसैन, सुनिल सिंह राठौर, संजय कुमार तिवारी, मकसुद आलम, मिथिलेश दुबे, ललितेश्वर प्रसाद चौधरी, उदय कुमार साव, निशांत कुशवाहा सीपीएम के लक्ष्मी नरायण सिंह, विपीन कुमार सिन्हा, इश्वर महतो, विजय मिश्रा, सुधीर यादव, आरजेडी शत्रुध्न राम, बसंत नरायण मेहता, अधिवक्ता उगन गोप एजाज खान, रघुनाथ कुमार राणा, सीपीआई के मजीद अंसारी, नरेश कुशवाहा, गुलाम जिलानी, माले के युनूस परवेज कांग्रेस के मुकेश साव, सरयू यादव के अतिरिक्त कई लोग उपस्थित थे
DHANBAD:आर्म्स एक्सेंप्शन को लेकर स्क्रीनिंग समिति की बैठक संपन्न
आर्म्स एक्सेंप्शन को लेकर स्क्रीनिंग समिति की बैठक संपन्न