धनबाद:-बीसीसीएल में चलने वाली निजी कॉमर्शियल वाहनो का बंद हुए एक पखवाड़ा बीत गया है.लेकिन अब-तक कॉमर्शियल वाहनों को चलाने के लिये कंपनी ने कुछ नहीं किया है. इस कारण गोविंदपुर, कतरास क्षेत्र के अलावा कई क्षेत्रो में वाहन बंद है.लेकिन इस क्षेत्रो के कोल अधिकारी प्राइवेट वाहन चला रहे है.इससे झारखंड सरकार के राजस्व का नुकसान हो रहा है.लेकिन धनबाद के परिवहन विभाग भी मामले में चुपी साधे हुए हैं. आरोप है की गोविंदपुर क्षेत्र के जीएम,पीओ के अलावा कतरास क्षेत्र के भी कई कोल अधिकारी प्राइवेट वाहनों में कंपनी का काम कर रहे है.कोयलांचल वाहन ऑनर एसोसिएशन के मिंटू सिंह,दिलीप तिवारी ने कहा कि कंपनी एसओआर सदस्यों के साथ वादाखिलाफी कर रही है.कंपनी को एसओआर के तहत टेंडर करना चाहिये था.कंपनी की गाड़ियां बंद है.प्राइवेट वाहन से अधिकारी कंपनी का काम कर रहे है.ऐसे में कंपनी अपना नुकसान के साथ-साथ राज्य के राजस्व को भी नुकसान पहुचा रहे है.राज्य सरकार मामले को गंभीरता से लेकर इस पर कारवाई करने की मांग की.
Dhanbad:एडीएम के नेतृत्व में टीम ने किया वैकल्पिक मार्ग का निरीक्षण
एडीएम के नेतृत्व में टीम ने किया वैकल्पिक मार्ग का निरीक्षण