सिंदरी :एसीसी गेट पर 1994 से पंचर बना रहे जावेद ने पुरुलिया से चोरी हुई ट्रक को पुलिस के हवाले करवाकर अपनी सामाजिक दायित्व का निर्वहन किया । विगत चार दिनों से जावेद के पंचर दुकान के पास ट्रक खड़ी थी । आज जब जावेद को दूसरी ट्रक को पार्किंग कर उसका पंचर बनाना था तो उस गाड़ी से संबंधित कोई जानकारी नहीं मिल पाने पर , गाड़ी पर लिखे नंबर पर बात किया तो पता चला कि ट्रक किसी निक्कू सिंह का है और वो पुरुलिया का रहनेवाला है । फिर निक्कू सिंह ने ही अपनी गाड़ी नंबर डब्लूबी 37बी/ 4335 की चोरी होने की जानकारी जावेद को दी , जिसके बाद जावेद ने सिंदरी थाना को चोरी हुई ट्रक की जानकारी दी . पेट्रोलिंग कर रहा पीसीआर एसीसी गेट पर पहुँच कर ट्रक को कब्जे में लेकर थाना पहुँचा दिया ।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।