धनबाद में प्रेम प्रसंग में एक युवक ने खुद की जान दे दी. इसको लेकर मृतक के भाई ने लड़की के परिजनों पर आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
धनबाद: जिला के कतरास थाना क्षेत्र अंतर्गत रानी बाजार में उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. मृतक के भाई ने प्रेम प्रसंग का मामला बताया है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
कतरास थाना क्षेत्र अंतर्गत रानीबाजार राजेंद्र नगर निवासी 25 वर्षीय मोनू साव ने अपने घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. घटना के संबंध में मोनू के भाई ने बताया कि प्रेम प्रसंग में उसके भाई ने अपनी जान दे दी. इस घटना से परिजनों के साथ-साथ इलाके में मातम है.देखें पूरी खबरमृतक के भाई ने बताया कि पड़ोस के ही एक युवती से मोनू का प्रेम प्रसंग चल रहा था. लेकिन उस युवती की हाल ही में शादी हो चुकी थी, पर शादी के बाद भी दोनों का मिलना-जुलना जारी था. पिछले दिनों मोनू अपनी प्रेमिका से मिलने गया था. इससे गुस्साए लड़की के घर वालों ने मोनू के साथ जमकर मारपीट कर दी. जिससे मोनू को काफी दुख हुआ, इस बात को लेकर वो काफी आहत हुआ. आखिरकार रविवार को उसने अपने घर में ही फांसी से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. आत्महत्या की इस घटना की सूचना कतरास थाना की पुलिस को दी गई. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करने के लिए धनबाद के एसएनएमसीएच में भेज दिया है. साथ ही पूरे मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।