भुपेन्द्र पान्डेय
गिद्धौर:-(चतरा)प्रखंड सचिवालय सभागार में रविवार 26 सितंबर को जिला उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार चतरा के तहत किसानों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया।जहां अनेको विभाग शामिल थे।जिसकी अध्यक्षता अंचल अधिकारी जय शंकर पाठक एवं निगरानी एवं शमीम अंसारी के बीच मनरेगा के तहत जन वितरण प्रणाली खाद्य आपूर्ति विभाग मनरेगा विभाग कृषि विभाग एवं अनेकों विभाग से शिविर लगाए हुए थे।जहां आंगनबाड़ी की सेविका भी मौजूद थी।जिन्होंने ग्रामीणों के बीच पोषण आहार से संबंधित बातों को बतलाइए। तो वहीं मनरेगा के तहत अनेकों किसान का लेबर कार्ड बनाया गया।कृषि विभाग सिंगल विंडो के द्वारा लोगों को केसीसी लोन का पासबुक मिट्टी जांच की पीके एवं लूंगी साड़ी का वितरण किया गया। जहां पर ब्लाक के सभी विभाग से अधिकारी मौजूद थे। बीपीओ राजेश कुमार पासवान पंचायत सेवक चितरंजन शर्मा महेश मिस्त्री मिथिलेश सिंह उज्जवल कुमार सुरेंद्र सिन्हा जय सचिन कुमार मनोज कुमार सभी रोजगार सेवक गोविंद कुमार सुनील कुमार टेकनारायण रोहित कुमार स्वर्ण लता उर्शिला टुटी उप प्रमुख कोमल यादव मुख्य किरण देवी बीटीएम दीनदयाल कुमार एटीएम शीला कुमारी एवं आंगनबाड़ी केंद्र की सभी सेविका सह संयोजिका सहायिका के साथ साथ सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।
माननीय मुख्यमंत्री ने किया काको चौक से गोल बिल्डिंग तक 8 लेन सड़क का उद्घाटन
माननीय मुख्यमंत्री ने किया काको चौक से गोल बिल्डिंग तक 8 लेन सड़क का उद्घाटन*