Dhanbad:बरवाअड्डा स्थित KIA शॉरूम पर दो बाइक सवार ने फेंका बम एक कार हुआ क्षतिग्रस्त

बरवाअड्डा स्थित KIA शोरूम पर फेंका गया दिनदहाड़े बम ! बम फेंकने से KIA शोरूम में मची अफरा-तफरी जानकारी के मुताबिक KIA शोरूम के मालिक दीपक सांवरिया को कुछ दिनों पहले ही अमन सिंह गिरोह के गुर्गों ने जान से मारने की धमकी दिया था वही बता दूं कि आज KIA शोरूम किया है उस जगह पर दो बाइक सवारों ने आया और बम फेंक कर चला गया बम फेंकने से एक कार काफी क्षतिग्रस्त हो गया है मौके पर पहुंची बरवाअड्डा पुलिस ने छानबीन कर रही है एवं पूरे धनबाद जिले में नाकाबंदी भी की जा सकती है अमन सिंह गिरोह का मनोबल धीरे धीरे बढ़ता जा रहा है जिससे धनबाद के कई उद्योगपति डरे हुए हैं

Related posts