आजादी का अमृत महोत्सव शहीद-ए-आजम की जयंती पर पेंटिंग और निबंध लिखकर दी श्रद्धांजलि





देश के महान क्रांतिकारी और स्वतंत्रता सेनानी शहीद-ए-आजम भगत सिंह की 114 वी जयंती के अवसर पर आज विद्यालयों में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम का आयोजन कर छात्रों द्वारा पेंटिंग और निबंध लिखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

उत्क्रमित मध्य विद्यालय खरकाबाद गोबिंदपुर में भगत सिंह के जीवन के विभिन्न अच्छाइयों पर प्रकाश डाला गया। उनके जीवन से जुड़े कई अच्छे कार्यों को प्रोजेक्ट के माध्यम से दिखाया गया। इसी तरह उच्च विद्यालय धनबाद के छात्र और छात्राओं ने अपने अभिव्यक्ति एवं पेंटिंग के माध्यम से शहीद-ए-आज़म को श्रद्धासुमन अर्पित किया।

निबंध और पेंटिंग के माध्यम से शहीद-ए-आजम के क्रांतिकारी गतिविधियों और उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया। साथ ही चन्द्रशेखर आजाद व अन्य सदस्यों के साथ मिलकर भारत की स्वतंत्रता के लिए अभूतपूर्व साहस के साथ शक्तिशाली ब्रिटिश सरकार का मुक़ाबला करना सहित उनकी विभिन्न क्रांतिकारी गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया।

बैंक मोड़ और सरायढेला स्थित विशाल एलईडी स्क्रीन पर शहीद-ए-आजम की जीवनी पर आधारित लघु फिल्म प्रसारित की गई।

Related posts