तोपचांची :- तोपचांची थाना क्षेत्र के कोटाअड्डा ओवरब्रिज से महज कुछ कदम दूर ट्रक संख्या JH 10 Q 1055 और हाइवा संख्या JH 09 AN 3717 में जबरदस्त भिड़ंत हो गई है ट्रक का अगला हिस्सा हाइवा में जा धंसा जिसमे ट्रक चालक दशरथ यादव को गंभीर रूप से चोट आई है ग्रामीणों के मदद से बूरी तरह ट्रक में फंसे ट्रक ड्राइवर को बाहर निकाल कर एंबुलेंस के सहारे धनबाद भेजा गया है । मिली जानकारी के अनुसार ट्रक कलकत्ता से आ रही थी कोटालअड्डा ओवरब्रिज के दाहिने तरफ खड़ी रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी के हाइवा से टकराई । ट्रक में मौजूद उप चालक राजू राय कांड्रा निवासी का कहना है रोड के यह हाइवा पहले से खड़ी थी ब्रेक कम लगने के कारण ट्रक हाइवा से जा टकराई। मौके पर तोपचांची पुलिस पहुंच कर कागजी कार्रवाई में जुट गई।
प्रयागराज मंडल में यार्ड रीमॉडेलिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
प्रयागराज मंडल में यार्ड रीमॉडेलिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव