भुपेन्द्र पान्डेय
गिद्धौर:(चतरा)प्रखंड में स्थित बरियातू पंचायत के चिरैया से इचाक तक जाने वाली सड़क में पुलिया टूट जाने से राहगीरो को काफी मुसीबत उठाना पड़ रहा है।पुलिया चिरैया गांव के समीप का है।बरसात के दिनों में यहां इतनी स्थिति खराब हो जाती है कि साइकिल से गुजरने वाले लोगो को पैदल भी पार करना मुश्किल हो जाता है। जबकि उक्त रास्ते से प्रत्येक दिन सैकड़ो ग्रामीणों का आना जाना लगा रहता है। ग्रामीण इसी रास्ते से पंचायत के मुखिया के घर तक आते जाते है।परंतु जनप्रतिनिधियो की निष्क्रियता के कारण लोगो को मुसीबत झेलना पड़ रहा है।जब कि जनप्रतिनिधियों द्वारा पंचायत में पूर्व की बनी योजनाओं में लीपा पोती करके 14वें व 15वें के राशि का दुरुपयोग तथा बंदरबांट किया जा रहा है।पंचायत के ग्रामीण बताते है कि जिस जगह पर पुल पुलिया की जरूरत नही है वैसे जगहों पर बनाया जाता है। परंतु जहां काफी जरूरत है जिस रास्ते से लोगो को आना जाना लगा रहता है वहां टूटे पुलिया को नही बनाया जाता है। इस पथ से लोग बंदिया इचाक पुरनाडीह मोतिबन्ध जमुआ पिंडारकोन पीतीज तक आते जाते है। इसके बावजूद जनप्रतिनिधि ने इसे बनवाना जरूरी नही समझा।
चतरा:पुलिया नहीं बनने से ग्रामीणों को हो रही है परेशानी 14वें व15वें वित्त के राशि का किया जा रहा है दुरुपयोग।
DHANBAD:नगर आयुक्त ने किया मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना
नगर आयुक्त ने किया मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना