_जनता दरबार में उपायुक्त ने सुनी_
शुक्रवार को आयोजित जनता दरबार में उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने लोगों की विभिन्न शिकायतों को सुना और संबंधित पदाधिकारी को उसका निष्पादन करने का निर्देश दिया।
फुफारी गोविंदपुर से आए बुजुर्ग व्यक्ति ने उपायुक्त को बताया कि उसकी जमीन के बदले किसी अन्य व्यक्ति को मुआवजा का भुगतान हो गया है। इस संबंध में उन्होंने भू अर्जन कार्यालय को पत्र लिखा है। उपायुक्त ने अंचल अधिकारी धनबाद को इस मामले का स्टेटस उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। एक युवक ने बताया कि फाइनेंस कंपनी ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के नाम पर जीएसटी का बहाना बनाकर धोखाधड़ी की है।
बैंक मोड़ से आए एक व्यक्ति ने सबलपुर में उसकी जमीन की फर्जी डीड और नक्शा बनवाकर दबंगों द्वारा कब्जा करने का प्रयास करने, एक अन्य व्यक्ति ने धनबाद सदर सीएससी में आपूर्ति किए गए सामानों का भुगतान नहीं होने, पुटकी से आए व्यक्ति ने निजी जमीन पर प्रधानमंत्री आवास नहीं बनाने देने की शिकायत की।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।