Hazaribagh:(हजारीबाग) डेंगू माह को लेकर जिला भी. बी.डी. कार्यालय सदर अस्पताल, हजारीबाग की ओर से जन-जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में डॉ. कपिलमुनि प्रसाद, जिला भी.बी.डी. पदाधिकारी हजारीबाग ने इस जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में शहरी क्षेत्र की सभी सहिया, बी.टी.टी. एवं ए.एन.एम.टी. स्कूल, की सभी प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। जागरुकता रैली सदर अस्पताल परिसर से शहरी क्षेत्र के प्रमुख मार्गों में चलाया गया। डेंगू रोग से बचाव हेतु प्रसार-प्रसार के तहत सभी लोगों को पोस्टर, हैण्डबिल देकर जागरूक किया गया।
जिला भी.बी.डी. पदाधिकारी डॉ. कपिलमुनि प्रसाद द्वारा बताया गया कि मौनसून काल में डेंगू का प्रकोप बढ़ जाता है जिससे बचने के लिए लोगों को साफ-सफाई रखना, घर के आसपास पानी जमा नहीं होने देना, सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करना अति आवश्यक है। इस बीमारी से बचाव हेतु शहरी क्षेत्र में नारियल, डाभ की खोपड़ी डेंगू वेक्टर (एडिज मच्छर) का प्रमुख प्रजनन स्थल है जिसे नष्ट किया जाना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र अन्तर्गत वैसे सभी स्टॉल जहाँ नारियल, डाभ की खोपड़ी भण्डारित की जाती है उन्हें अपने स्तर से सख्त निर्देश जारी करते हुए उन्हें नष्ट कराने की कृपा की जाय। इसके लिए नारियल के खोपड़े को चार टुकड़ों में काटते हुए उसे नष्ट करना आवश्यक है ताकि उसके अन्दर वर्षा का जल जमाव न हो सके। जन-जागरूकता रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों के व्यवहार में परिवर्तन लाना है ताकि इस बीमारी से बचा जा सके।
इस रैली में जिला भी.बी.डी. कार्यालय, शहरी मलेरिया योजना, जिला आर. सी.एच. कार्यालय एवं जिला कार्यक्रम प्रबन्धन इकाई के समस्त कर्मचारियों ने भाग लिया।
Dhanbad:अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, एफआईआर दर्ज
अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, एफआईआर दर्ज