*हिन्दू जनजागृति समिति का लेख*

दिनांक :   16 .07.2024.

*गुरुपूर्णिमा – शिष्य के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण दिन !*
   
विश्वको सनातन धर्मकी एक अनमोल देन है ‘गुरु-शिष्य परंपरा’ – संत गुलाबराव महाराजजीसे किसी पश्चिमी व्यक्तिने पूछा, ‘भारतकी ऐसी कौनसी विशेषता है, जो न्यूनतम शब्दोंमें बताई जा सकती है ?’ तब महाराजजीने कहा, ‘गुरु-शिष्य परंपरा’ । इससे हमें इस परंपराका महत्त्व समझमें आता है । ऐसी परंपराका दर्शन करवानेवाला पर्व है, गुरुपूर्णिमा ! माया के भवसागर से शिष्य को एवं भक्तों को बाहर निकालनेवाले, उनसे आवश्यक साधना करवा कर लेनेवाले एवं कठिन समय में उनको अत्यंत निकटता एवं निरपेक्ष प्रेम से सहारा देकर संकट मुक्त करने वाले गुरु ही होते हैं । ऐसे परम पूजनीय गुरु के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का दिन है गुरुपूर्णिमा । प्रस्तुत लेख में हम गुरुमहिमा, गुरुपूर्णिमा का महत्व तथा यह उत्सव मनाने की पद्धति जानेंगे ।

*गुरुपूर्णिमा मनाने की तिथि एवं उद्देश्य* :
गुरुपूर्णिमा यह उत्सव सभी जगह आषाढ़ माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस वर्ष गुरुपूर्णिमा 21 जुलाई को है । प्रस्तुत लेख से गुरुपूर्णिमा का महत्व जानकर उसके अनुसार कृति करने का प्रयास करेंगे और गुरु के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करेंगे। गुरु अर्थात ईश्वर का सगुण रूप ! वर्ष भर गुरु अपने भक्तों को अध्यात्म का ज्ञान देते हैं । इसलिए गुरु के प्रति अनन्य भाव से कृतज्ञता व्यक्त करना, यही गुरुपूर्णिमा मनाने का उद्देश्य है ।

*गुरुमहिमा* : वर्तमान में अधिकांश लोगों का दैनिक जीवन भागदौड़ तथा समस्याओं से ग्रसित है । जीवन में मानसिक शांति एवं आनंद प्राप्त करने के लिए कौन-सी साधना, कैसे करें, इसका जो यथार्थ ज्ञान कराते हैं, वे हैं गुरु ! गुरुका ध्यान शिष्यके भौतिक सुखकी ओर नहीं, अपितु केवल उसकी आध्यात्मिक उन्नतिपर होता है । गुरु ही शिष्यको साधना करनेके लिए प्रेरित करते हैं, चरण दर चरण साधना करवाते हैं, साधनामें उत्पन्न होनेवाली बाधाओंको दूर कर साधनामें टिकाए रखते हैं एवं पूर्णत्वकी ओर ले जाते हैं । गुरुके संकल्पके बिना इतना बडा एवं कठिन शिवधनुष उठा पाना असंभव है; परन्तु गुरुकी प्राप्ति हो जाए, तो यह कर पाना सुलभ हो जाता है । श्री गुरुगीतामें ‘गुरु’ संज्ञाकी उत्पत्तिका वर्णन इस प्रकार किया गया है।
*गुकारस्त्वन्धकारश्च रुकारस्तेज उच्यते।*
*अज्ञानग्रासकं ब्रह्म गुरुरेव न संशयः*।। 
अर्थ : ‘गु’ अर्थात अंधकार अथवा अज्ञान एवं ‘रु’ अर्थात तेज, प्रकाश अथवा ज्ञान । इस बातमें कोई संदेह नहीं कि गुरु ही ब्रह्म हैं जो अज्ञानके अंधकारको दूर करते हैं । इससे ज्ञात होगा कि साधकके जीवनमें गुरुका महत्त्व अनन्य है । इसलिए गुरुप्राप्ति ही साधकका प्रथम ध्येय है। गुरुप्राप्तिसे ही ईश्वरप्राप्ति होती है अथवा यूं कहें कि गुरुप्राप्ति होना ही ईश्वरप्राप्ति है अर्थात निरंतर आनंदावस्था । गुरु हमें इस अवस्थातक पहुंचाते हैं। अतः शिष्य के जीवन में गुरुका अनन्यसाधारण महत्त्व है ! हमारे शास्त्रों में कहा गया है-
*ध्यानमूलं गुरोर्मूर्तिः पूजामूलं गुरोः पदम्।*
*मन्त्रमूलं गुरोवार्र्क्यं मोक्षमूलं गुरोः कृपा ॥*
अर्थात ध्यान का आश्रयस्थान गुरुमूर्ति है । पूजा का मूलस्थान गुरुचरण, मन्त्र का उगमस्थान गुरुवाक्य एवं मोक्ष का मूल आधार गुरु की कृपा है । गुरु का यह महत्त्व ज्ञात होने पर नर से नारायण बनने में अधिक समय नहीं लगता; क्योंकि गुरु देवता का प्रत्यक्ष सगुण रूप ही होते हैं, इसलिए जिसे गुरु स्वीकारते हैं उसे भगवान भी स्वीकारते हैं एवं उस जीव का अपनेआप ही कल्याण होता है। संत कबीर ने सद्गुरु की महिमा का वर्णन करते हुए कहा है –
*बिना गुरु के गति नहीं, गुरु बिन मिले न ज्ञान।*
*निगुरा इस संसार में, जैसे सूकर, श्‍वान ॥*        
अर्थात जिसे श्री गुरु द्वारा ज्ञान की प्राप्ति नहीं हुई है, उसके लिए भवसागर को पार करने का कोई भी उपाय नहीं रहता । वह श्रीहरि को भी प्रिय नहीं होता, इसलिए उसका जन्म ही व्यर्थ सिद्ध होता है । भगवान श्रीकृष्ण ने भी कहा है कि ईश्वर भक्ति की अपेक्षा गुरु भक्ति अधिक श्रेष्ठ है। श्री कृष्ण कहते हैं “मुझे मेरे भक्तों की अपेक्षा गुरु भक्त अधिक प्रिय हैं।” श्री शंकराचार्य जी ने कहा है- ज्ञान दान करनेवाले सद्गुरु को शोभा दे ऐसी उपमा इस त्रिभुवन में कहीं भी नहीं है। उन्हें यदि पारस की उपमा दी जाए तो भी वह कम होगी क्योंकि पारस लोहे को स्वर्णत्व तो देता है; परंतु अपना पारसत्व नहीं दे सकता। सद्गुरु को कल्पवृक्ष कहें तो कल्पवृक्ष हम जो कल्पना करते हैं वह पूरी करता है, परंतु सद्गुरु शिष्य की कल्पना समूल नष्ट करके, उसको कल्पनातीत ऐसी वस्तु प्राप्त करा देते हैं। इसलिए गुरु का वर्णन करने के लिए यह वाणी असमर्थ है।

*गुरुपूर्णिमा मनाने का महत्व* :
गुरुपूर्णिमाके दिन गुरुतत्त्व १ सहस्त्र गुना कार्यरत होनेसे साधक एवं शिष्य अधिकाधिक लाभ ग्रहण कर पाते हैं । उस दिन ग्रहण किए गए लाभको स्थायी रखनेके लिए केवल एक दिनही नहीं, बल्कि सदैव प्रयत्नरत रहना अत्यावश्यक है । गुरु ईश्वरके सगुण रूप होते हैं । उन्हें तन, मन, बुद्धि तथा धन समर्पित करनेसे उनकी कृपा अखंड रूपसे कार्यरत रहती है।वास्तवतमें गुरुको हमसे कोई भी अपेक्षा नहीं होती; परंतु गुरुके लिए त्याग करनेसे हमें आध्यात्मिक लाभ मिलता है। किसी विषयवस्तुका त्याग करनेसे उसके प्रति व्यक्तिकी आसक्ति घट जाती है । तनके त्यागसे देहभान भी क्षीण होता है एवं देह ईश्वरीय चैतन्य ग्रहण कर पाती है । मनके त्यागसे मनोलय होता है तथा विश्वमनसे एकरूपता साध्य होती है । बुद्धिके त्यागसे व्यक्तिकी बुद्धि विश्वबुद्धिसे एकरूप होती है तथा वह ईश्वरीय विचार ग्रहण कर पाता है । त्यागके माध्यमसे गुरु व्यक्तिके लेन-देनको घटाते हैं। तन, मन एवं बुद्धि की तुलनामें धनका त्याग करना साधक तथा शिष्यके लिए सहजसुलभ होता है।

*गुरुपूर्णिमा उत्सव मनानेकी पद्धति* :
सर्व संप्रदायोंमें गुरुपूर्णिमा उत्सव मनाया जाता है । यहां महत्त्वपूर्ण बात यह है कि गुरु देहसे भले ही भिन्न-भिन्न दिखाई देते हैं परंतु गुरुतत्त्व तो एक ही है। सभी गुरु, स्थूल शरीर से अलग होते हुए भी, आंतरिक रूप से एक हैं। जिस प्रकार गाय के प्रत्येक थन से एक समान दूध निकलता है, उसी प्रकार प्रत्येक गुरु में गुरुत्व एक समान होता है, तथा उनसे निकलने वाली आनंद की तरंगें भी एक समान होती हैं। गुरुपूजनके लिए सर्वप्रथम चौकीको पूर्व-पश्चिम दिशामें रखिए। जहांतक संभव हो, उसके लिए मेहराब अर्थात लघुमंडप बनानेके लिए केलेके खंभे अथवा केलेके पत्तोंका प्रयोग कीजिए।गुरुकी प्रतिमाकी स्थापना करने हेतु लकडीसे बने पूजाघर अथवा चौकीका उपयोग कीजिए। पूजन करते समय ऐसा भाव रखिए कि हमारे समक्ष प्रत्यक्ष सदगुरु विराजमान हैं। सर्वप्रथम श्री महागणपतिका आवाहन कर देशकालकथन किया जाता है। श्रीमहागणपतिका पूजन करनेके साथ-साथ विष्णुस्मरण किया जाता है।उसके उपरांत सदगुरुका अर्थात महर्षि व्यासजीका पूजन किया जाता है। उसके उपरांत आदि शंकराचार्य इत्यादिका स्मरण कर अपने-अपने संप्रदायानुसार गुरुका पूजन किया जाता है। यहांपर प्रतिमापूजन अथवा पादुकापूजन भी होता है। उसके उपरांत अपने गुरुका पूजन किया जाता है।

Related Posts

धनबाद पहुंचे उप महानिरीक्षक सुरेंद्र कुमार झा धनबाद थाना समेत महिला थाना का निरीक्षण किया

धनबाद पहुंचे उप महानिरीक्षक सुरेंद्र कुमार झा धनबाद थाना समेत महिला थाना का निरीक्षण किया

धनबाद:एसडीओ ने 400 घनफीट अवैध बालू लदे 4 टाटा 407 को किया जब्त

एसडीओ ने 400 घनफीट अवैध बालू लदे 4 टाटा 407 को किया जब्त

You Missed

सोनो(जमुई):- दस दिन बाद भी नहीं मिला कोई सुराग जमीन रजिस्ट्री करने गया बुजुर्ग निबन्धन कार्यालय चकाई से लापता

सोनो(जमुई):- दस दिन बाद भी नहीं मिला कोई सुराग जमीन रजिस्ट्री करने गया बुजुर्ग निबन्धन कार्यालय चकाई से लापता

सोनो(जमुई): — बिभाग की कड़ाई के बावजूद  बिजली चोरी करते चार को पकड़ा, दर्ज कराया मुकदमा

भारतीय सर्वजन पार्टी (BSP) गोरखपुर के सभी विधान सभा सीटो पर लड़ेगी चुनाव- अशोक निषाद

भारतीय सर्वजन पार्टी (BSP) गोरखपुर के सभी विधान सभा सीटो पर लड़ेगी चुनाव- अशोक निषाद

सोनो (जमुई):-चरकापत्थर में एसएसबी व थम्हनके युवाओं के बीच क्रिकेट मैच  में एसएसबी ने थम्हन को 17 रनों से हराया

सोनो (जमुई):-चरकापत्थर में एसएसबी व थम्हनके युवाओं के बीच क्रिकेट मैच  में एसएसबी ने थम्हन को 17 रनों से हराया

सोनो(जमुई):- संतुलन बिगड़ने पर दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक बाइक सवार घायल, रेफर

धनबाद पहुंचे उप महानिरीक्षक सुरेंद्र कुमार झा धनबाद थाना समेत महिला थाना का निरीक्षण किया

धनबाद पहुंचे उप महानिरीक्षक सुरेंद्र कुमार झा धनबाद थाना समेत महिला थाना का निरीक्षण किया

धनबाद:एसडीओ ने 400 घनफीट अवैध बालू लदे 4 टाटा 407 को किया जब्त

धनबाद:एसडीओ ने 400 घनफीट अवैध बालू लदे 4 टाटा 407 को किया जब्त

Dhanbad:जन शिकायत समाधान शिविर का होगा आयोजन, 15 दिनों में होगा शिकायतों का निपटारा

Dhanbad:जन शिकायत समाधान शिविर का होगा आयोजन, 15 दिनों में होगा शिकायतों का निपटारा

सोनो(जमुई):-छिलके में नहाने के दौरान पानी में डूबने से आठ वर्षीय बच्ची की मौत

सोनो(जमुई):-छिलके में नहाने के दौरान पानी में डूबने से आठ वर्षीय बच्ची की मौत

सोनो (जमुई);- शिक्षकों में अब नहीं रही के के  पाठक वाली भय अक्टूबर से ई शिक्षाकोष मोबाइल एप की उपस्थिति के आधार पर ही शिक्षकों को मिलेगा वेतन विभाग की सख्ती के बावजूद भी सैंकड़ों शिक्षक नहीं बना रहे आनलाइन हाजिरी

Dhanbad:उपायुक्त ने चलकरी में किया लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण

Dhanbad:उपायुक्त ने चलकरी में किया लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण

Dhanbad:नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत पर्यावरण उत्सव कार्यक्रम का आयोजन

Dhanbad:नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत पर्यावरण उत्सव कार्यक्रम का आयोजन

सोनो(जमुई):- पुलिस ने आरोपित देवर को 24 घंटे के भीतर झुंडों से किया गिरफ्तार शादी का झांसा देकर भाभी से यौन शोषण का मामला

सोनो(जमुई):- पुलिस ने आरोपित देवर को 24 घंटे के भीतर झुंडों से किया गिरफ्तार शादी का झांसा देकर भाभी से यौन शोषण का मामला

गोरखपुर-गोंडा रेलखंड पर मगहर-चुरेब स्टेशनों के मध्य
आटोमेटिक सिगनलिंग की कमीशनिंग हेतु एनआई कार्य के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

जामताड़ा में पहली बार इनट्यूशन प्रोसेस कार्यशाला का समापन।

धनबाद: शाखा परिषद की बैठक में चुनाव की तैयारियों पर चर्चा-ईसीआरकेयू

धनबाद: शाखा परिषद की बैठक में चुनाव की तैयारियों पर चर्चा-ईसीआरकेयू

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, आजसू नेता दुर्योधन महतो की उपस्तिथि मे मुवाजा की हुई वार्ता

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, आजसू नेता दुर्योधन महतो की उपस्तिथि मे मुवाजा की हुई वार्ता

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, आजसू नेता दुर्योधन महतो की उपस्तिथि मे मुवाजा की हुई वार्ता

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, आजसू नेता दुर्योधन महतो की उपस्तिथि मे मुवाजा की हुई वार्ता

बोकारो:डी वी सी के खिलाफ अनिश्चितकालीन अमरण अनशन कारियों ने सांसद के निर्देश पर चक्काजाम शुरू किया।

बोकारो:डी वी सी के खिलाफ अनिश्चितकालीन अमरण अनशन कारियों ने सांसद के निर्देश पर चक्काजाम शुरू किया।

Dhanbad:आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार रविवार को प्राप्त हुए 9622 आवेदन, 1657 का निष्पादन

Dhanbad:आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार रविवार को प्राप्त हुए 9622 आवेदन, 1657 का निष्पादन

सोनो(जमुई):- बटिया स्थित   झुमराज बाबा मंदिर विकास को ले बैठक आयोजित

सोनो(जमुई):- विवाहिता ने शादी का झांसा देकर देवर पर लगाया तीन साल तक शारीरिक शोषण का आरोप और अब शादी से मुकरा

सोनो(जमुई):- विवाहिता ने शादी का झांसा देकर देवर पर लगाया तीन साल तक शारीरिक शोषण का आरोप और अब शादी से मुकरा

सोनो(जमुई):- विवाहिता ने शादी का झांसा देकर देवर पर लगाया तीन साल तक शारीरिक शोषण का आरोप और अब शादी से मुकरा

नियोजन को लेकर डी वी सी के खिलाफ आजसू ने दिया अनिशिचित कालीन धरना

नियोजन को लेकर डी वी सी के खिलाफ आजसू ने दिया अनिशिचित कालीन धरना

सोनो (जमुई):-थर्मामीटर के लिए गरीब है सोनो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का सालाना बजट करोड़ का पर  नहीं है बुखार नापने के लिए महज सौ रुपये का एक थर्मामीटर

सोनो (जमुई)सोनो चौक   के लिए सिरदर्द बना जाम प्रतिदिन जाम में जूझते हैं लोग नही लेते कोई खोज खबर

सोनो (जमुई)सोनो चौक   के लिए सिरदर्द बना जाम प्रतिदिन जाम में जूझते हैं लोग नही लेते कोई खोज खबर

राष्ट्रीय खेल दिवस पर हरिमोहन सिंह महिला- दिव्यांग खेल को बढ़ावा देने एवं समाजसेवा के लिए सम्मानित हुए

राष्ट्रीय खेल दिवस पर हरिमोहन सिंह महिला- दिव्यांग खेल को बढ़ावा देने एवं समाजसेवा के लिए सम्मानित हुए

जमशेदपुर : जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त एवं उप विकास आयुक्त  जमशेदपुर सदर प्रखंड के पूर्वी कीताडीह पंचायत के शिविर में हुए शामिल

जमशेदपुर : जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त एवं उप विकास आयुक्त  जमशेदपुर सदर प्रखंड के पूर्वी कीताडीह पंचायत के शिविर में हुए शामिल

Dhanbad:आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार सक्सेस स्टोरी

Dhanbad:आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार सक्सेस स्टोरी

Dhanbad:जनता दरबार में महिला ने की घरेलू काम नहीं करने पर नौकरी से निकाल देने की धमकी देने की शिकायत

Dhanbad:जनता दरबार में महिला ने की घरेलू काम नहीं करने पर नौकरी से निकाल देने की धमकी देने की शिकायत

Dhanbad:आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार उपायुक्त ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर  किया रवाना

Dhanbad:आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार उपायुक्त ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर  किया रवाना

धनबाद:डीटीओ व एमवीआइ ने की स्कूल बसों की जांच

धनबाद:डीटीओ व एमवीआइ ने की स्कूल बसों की जांच

Dhanbad: आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार

Dhanbad:11वीं कृषि गणना के सर्वेक्षण के लिए प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला का आयोजन

Dhanbad:11वीं कृषि गणना के सर्वेक्षण के लिए प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला का आयोजन

धनबाद:डीएलसीसी की बैठक में डीडीसी ने दिया

धनबाद:डीएलसीसी की बैठक में डीडीसी ने दिया

Dhanbad:जिला प्रशासन बनाम मीडिया के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन

Dhanbad:जिला प्रशासन बनाम मीडिया के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन

सड़क हादसे में एक कंपाउंडर की मौत के बाद डॉक्टर परवाज ने उसके नाम पर एक वार्ड का निर्माण कर किया जा रहा मरीजों का इलाज

सोनो(जमुई):- पूर्व में हुए मुकदमे में सुलहनामा को ले दो पक्षों में मारपीट

Dhanbad:दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला-2024 में स्थानीय स्तर पर रोजगार पाने का सुनहरा अवसर

Dhanbad: नव नियुक्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का स्वागत धनबाद के कांग्रेसियों ने भी किया

Dhanbad: नव नियुक्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का स्वागत धनबाद के कांग्रेसियों ने भी किया

सोनो (जमुई):- टुुटा जदयू एक के प्रखंड अध्यक्ष गुरुदयाल यादव तो दूसरे के नियाज अंसारी सोनो में जदयू दो फाड़

धनबाद:240 घनफीट अवैध बालू लदे 3 टाटा 407 जब्त, एफआइआर दर्ज

धनबाद:240 घनफीट अवैध बालू लदे 3 टाटा 407 जब्त, एफआइआर दर्ज

सोनो(जमुई):- पारिवारिक विवाद का कहर ऐसा हुआ कि युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

सोनो(जमुई):- अनुसूचित जाति जनजाति  आरक्षण में क्रीमी लेयर के बिरोध को लेकर सोनो में भारत बंद का व्यापक असर

सोनो(जमुई):- अनुसूचित जाति जनजाति  आरक्षण में क्रीमी लेयर के बिरोध को लेकर सोनो में भारत बंद का व्यापक असर

Dhanbad:थाना प्रभारी से संपर्क करके तैयार करें वल्नरेबल मैपिंग रिपोर्ट – उपायुक्त

Dhanbad:थाना प्रभारी से संपर्क करके तैयार करें वल्नरेबल मैपिंग रिपोर्ट – उपायुक्त

धनबाद प्रेस क्लब के नई कमेटी ने बीसीसीएल सीएमडी से किया शिष्टाचार मुलाकात

धनबाद प्रेस क्लब के नई कमेटी ने बीसीसीएल सीएमडी से किया शिष्टाचार मुलाकात

Dhanbad:झरिया सरकारी जमीन लूट खसोट जारी           

Dhanbad:झरिया सरकारी जमीन लूट खसोट जारी           

Dhanbad: जनता दरबार _ महिला ने की जमीन से जबरन रास्ता मांगने की शिकायत

Dhanbad: जनता दरबार _ महिला ने की जमीन से जबरन रास्ता मांगने की शिकायत

रांची:योजना के संदर्भ में या राशि हस्तांतरण से सम्बन्धित कॉल आने पर जानकारी साझा ना करें बहन-बेटियां: हेमन्त सोरेन

Dhanbad:असेंबली लेवल मास्टर ट्रेनरों को दिया प्रशिक्षण

Dhanbad:असेंबली लेवल मास्टर ट्रेनरों को दिया प्रशिक्षण

धनबाद: उपायुक्त ने लिया सिविल कोर्ट की सुरक्षा का जायजा

धनबाद: उपायुक्त ने लिया सिविल कोर्ट की सुरक्षा का जायजा

Dhanbad:अवैध बालू लदे 5 टाटा 407 जब्त

Dhanbad:अवैध बालू लदे 5 टाटा 407 जब्त

बांका विद्युत विभाग के भ्रष्ट पदाधिकारियों के द्वारा फर्जी राजस्व संग्रहण का ब्यौरा प्रकाशित करवाने का मामला

बांका विद्युत विभाग के भ्रष्ट पदाधिकारियों के द्वारा फर्जी राजस्व संग्रहण का ब्यौरा प्रकाशित करवाने का मामला

भारतीय सर्वजन पार्टी का झारखण्ड राज्य का कोषाध्यक्ष बनें अनिल सिंह

भारतीय सर्वजन पार्टी का झारखण्ड राज्य का कोषाध्यक्ष बनें अनिल सिंह

भारतीय सर्वजन पार्टी का दुमका जिला अध्यक्ष बने विशाल पाण्डेय

भारतीय सर्वजन पार्टी का दुमका जिला अध्यक्ष बने विशाल पाण्डेय

सोनो (जमुई):- रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर बाजारों में चहल-पहल  खरीददारी करती महिलाएं

सोनो(जमुई):- चकाई विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी राहुल ने ग्रहण की  जन सुराज की सदस्यता

सोनो(जमुई):- चकाई विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी राहुल ने ग्रहण की  जन सुराज की सदस्यता

सोनो(जमुई):- एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर का विरोध, 21 अगस्त को भारत बंद

सोनो(जमुई):- एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर का विरोध, 21 अगस्त को भारत बंद

सोनो(जमुई):-चरकापत्थर पुलिस ने  तेतरिया से  बरामद किया युवक की लाश

सोनो(जमुई):- भाजपाइयों ने बैठक कर लिया निर्णय घर घर जाकर सरकार की योजनाओं की देंगे जानकारी

सोनो(जमुई):- बटिया से भारी मात्रा में नकदी और अवैध दवाइयां बरामद चार को हिरासत में हो रही पूछताछ

सोनो(जमुई):- ओपीडी बंद कर धरना पर बैठे डाक्टर्स , मरीजों का नहीं हुआ इलाज

अली बाबा चालीस चोर नीकले विद्युत विभाग के पदाधिकारीगण, भ्रष्टाचार में लिप्त विद्युत विभाग के कई पदाधिकारियों के नाम, ताज़ा मामला बांका जिले का आया सामने

अली बाबा चालीस चोर नीकले विद्युत विभाग के पदाधिकारीगण, भ्रष्टाचार में लिप्त विद्युत विभाग के कई पदाधिकारियों के नाम, ताज़ा मामला बांका जिले का आया सामने

झंडा या बैनर का सवाल नहीं मजदूरों का हक हैं  ठेकेदार और प्रबंधन को देना ही होगा: रागिनी सिंह

झंडा या बैनर का सवाल नहीं मजदूरों का हक हैं  ठेकेदार और प्रबंधन को देना ही होगा: रागिनी सिंह

वेब सीरीज ‘जिसकी लाठी उसकी भैंस’ और सच्ची घटना से प्रेरित वेब सीरीज ‘सुन’ का फर्स्ट लुक जारी

वेब सीरीज ‘जिसकी लाठी उसकी भैंस’ और सच्ची घटना से प्रेरित वेब सीरीज ‘सुन’ का फर्स्ट लुक जारी

झरीया: लोदना रक्षा काली के पास से भारी मात्रा में कोयले से लदा ट्रक जप्त

झरीया: लोदना रक्षा काली के पास से भारी मात्रा में कोयले से लदा ट्रक जप्त

भारत के विकास से आखिर किसे जलन? बुद्ध की याद दिला पीएम मोदी बोले- दुनिया न ले टेंशन

भारत के विकास से आखिर किसे जलन? बुद्ध की याद दिला पीएम मोदी बोले- दुनिया न ले टेंशन

Dhanbad:माननीय राज्यपाल पहुंचे धनबाद परिसदन भवन उपायुक्त ने किया माननीय राज्यपाल का स्वागत

Dhanbad:माननीय राज्यपाल पहुंचे धनबाद परिसदन भवन उपायुक्त ने किया माननीय राज्यपाल का स्वागत

Dhanbad:उपायुक्त ने राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर व शहीद स्मारक में की पुष्पांजलि

Dhanbad:उपायुक्त ने राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर व शहीद स्मारक में की पुष्पांजलि

धनबाद:उपायुक्त ने किया समाहरणालय व आवासीय परिसर में झंडोत्तोलन

धनबाद:उपायुक्त ने किया समाहरणालय व आवासीय परिसर में झंडोत्तोलन

Dhanbad:सीआरपीएफ पलाटून को मिला प्रथम पुरस्कार

Dhanbad:सीआरपीएफ पलाटून को मिला प्रथम पुरस्कार

Dhanbad: ड्रिल के लिए एनसीसी को मिला प्रथम पुरस्कार

Dhanbad: ड्रिल के लिए एनसीसी को मिला प्रथम पुरस्कार

Dhanbad: डीएसपी संदीप कुमार गुप्ता सहित अन्य सम्मानित

Dhanbad: डीएसपी संदीप कुमार गुप्ता सहित अन्य सम्मानित

Dhanbad:स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को किया सम्मानित

Dhanbad:स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को किया सम्मानित

Dhanbad:स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में उपायुक्त ने किया झंडोत्तोलन और धनबाद वासियों को दी सौगात

Dhanbad:स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में उपायुक्त ने किया झंडोत्तोलन और धनबाद वासियों को दी सौगात

युवाओं ने ओलंपिक गेम में अपने देश का नाम रोशन किया इसी तरह धनबाद के युवाओं को भी खेल में रुचि रख के आगे आना चाहिए- रणविजय सिंह।

युवाओं ने ओलंपिक गेम में अपने देश का नाम रोशन किया इसी तरह धनबाद के युवाओं को भी खेल में रुचि रख के आगे आना चाहिए- रणविजय सिंह।

Dhanbad:कृष्णा मातृ सदन, रानी बाजार कतरास में  हर्षोल्लास  से मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस

Dhanbad:कृष्णा मातृ सदन, रानी बाजार कतरास में  हर्षोल्लास  से मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस

धनबाद मंडल में निकली गई तिरंगा रैली

धनबाद मंडल में निकली गई तिरंगा रैली

धनबाद:“विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस

धनबाद:“विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस

सोनो(जमुई): –क्षेत्र में बिजली चोरी करते आधा दर्जन को पकड़ा, दर्ज कराया मुकदमा

धनबाद विधायक राज सिन्हा ने स्वतंत्रता दिवस के पूर्व देश की आजादी में अपना योगदान देने वाले शहीदों व महापुरुषों के शहर भर में स्थापित प्रतिमा स्थल की साफ-सफाई कर माल्यार्पण किया।

धनबाद विधायक राज सिन्हा ने स्वतंत्रता दिवस के पूर्व देश की आजादी में अपना योगदान देने वाले शहीदों व महापुरुषों के शहर भर में स्थापित प्रतिमा स्थल की साफ-सफाई कर माल्यार्पण किया।

सोनो(जमुई):- उत्क्रमित मध्य विद्यालय औरैया परिसर में डीडीसी के नेतृत्व में किया गया पौधरोपण पर्यावरण संरक्षण के लिए करें पौधरोपण

सोनो(जमुई):- उत्क्रमित मध्य विद्यालय औरैया परिसर में डीडीसी के नेतृत्व में किया गया पौधरोपण पर्यावरण संरक्षण के लिए करें पौधरोपण

Dhanbad:नीलांचल कॉलोनी में सावन महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Dhanbad:नीलांचल कॉलोनी में सावन महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Dhanbad: आजादी के अमृत उत्सव के तहत स्वतंत्रता दिवस पर धनबाद पुलिस ने निकाला तिरंगा यात्रा

Dhanbad: आजादी के अमृत उत्सव के तहत स्वतंत्रता दिवस पर धनबाद पुलिस ने निकाला तिरंगा यात्रा

धनबाद:ऑटो रिक्शा व ई – रिक्शा चालकों के लिए तत्काल प्रभाव से ड्रेस कोड निर्धारित

धनबाद:ऑटो रिक्शा व ई – रिक्शा चालकों के लिए तत्काल प्रभाव से ड्रेस कोड निर्धारित

Dhanbad:अवैध बालू लदा ट्रेक्टर जब्त, राजगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज

Dhanbad:अवैध बालू लदा ट्रेक्टर जब्त, राजगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज

धनबाद:उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा के नाम एवं तस्वीर का प्रयोग कर बनाया फेक व्हाट्सएप अकाउंट

धनबाद:उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा के नाम एवं तस्वीर का प्रयोग कर बनाया फेक व्हाट्सएप अकाउंट

Dhanbad:राज्य स्तरीय तीरंदाजी स्पर्धा में धनबाद जिला का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

Dhanbad:राज्य स्तरीय तीरंदाजी स्पर्धा में धनबाद जिला का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

धनबाद: उपायुक्त व एसएसपी ने किया फुल ड्रेस रिहर्सल का निरीक्षण

धनबाद: उपायुक्त व एसएसपी ने किया फुल ड्रेस रिहर्सल का निरीक्षण

धनबाद: जनता दरबार पीड़ित महिला ने की बिल्डर की शिकायत

धनबाद: जनता दरबार पीड़ित महिला ने की बिल्डर की शिकायत

नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत 10 से 15 अगस्त तक सामूहिक रूप से प्रतिज्ञा लेने का कार्यक्रम किया गया आयोजित

नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत 10 से 15 अगस्त तक सामूहिक रूप से प्रतिज्ञा लेने का कार्यक्रम किया गया आयोजित
%d bloggers like this: