Dhanbad:(झरिया) क्षेत्र के लोदना रक्षा काली के पास से रोजाना हो रहे कोयले के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने हेतू रत्नेश ने डीजीपी को पत्र लिख कारवाई की मांग की थी।बताते चले की बीजेकेएमएस के केंद्रीय संगठन सचिव सह कांग्रेस नेता रणविजय सिंह समर्थक रत्नेश कुमार ने झारखण्ड डीजीपी को पत्र लिखकर बताया था कि सूत्रों से यह जानकारी मिली है कि झरिया क्षेत्र के लोदना प्राचीन रक्षा काली के पास से रोजाना हो रहे कोयले के अवैध कारोबार में शामिल सौरव सिंह ,सुनील चौहान और गुड्डू खान जो डंके की चोट पर कर रहे कोयले की चोरी उन पर लगाम लगाया जाय। क्षेत्र में स्थानीय किसी की क्या मजाल जो इनके खिलाफ कुछ भी बोले। छापेमारी में लोदना ओपी के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर बिरसा सवाइयां, सीआईएसएफ की टीम मौजूद थीं।
प्रयागराज मंडल में यार्ड रीमॉडेलिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
प्रयागराज मंडल में यार्ड रीमॉडेलिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव