Dhanbad:(धनबाद) ऑन द स्पॉट जाति प्रमाण पत्र, साइकिल, पेंशन स्वीकृति पत्र, मनरेगा कार्ड, जेएसएलपीएस की दीदियों को पहचान पत्र का किया गया वितरण
■आज दिनांक 30 अगस्त 2024 को शुरू हुए आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान आज टुण्डी प्रखंड के बरवाटांड़ पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया।
■इस शिविर में दर्जनों छात्र छात्राओं का ऑन द स्पॉट जाति प्रमाण पत्र निर्गत किया गया। वहीं कई छात्राओं के बीच साइकिल का भी ऑन द स्पॉट वितरण किया गया। इसके अलावा दर्जनों लाभुकों को ऑन द स्पॉट पेंशन की भी स्वीकृति प्रदान की गई। साथ ही मनरेगा कार्ड वितरण, जेएसएलपीएस वीडियो के बीच पहचान पत्र का भी वितरण किया गया।
■ऑन द स्पॉट प्रमाण पत्र मिल जाने से लाभुक ने माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि इस प्रमाण पत्र से उनके कई आवश्यक काम अब आसानी से पूरे हो सकेंगे।
प्रयागराज मंडल में यार्ड रीमॉडेलिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
प्रयागराज मंडल में यार्ड रीमॉडेलिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव