बोकारो थर्मल के नूरी नगर एस पौंड के समीप डी वी सी प्रबंधक के खिलाफ आजसू पार्टी उपरघाट ने गुरुवार के सुबह दस बजे नावाडीह प्रखंड अध्यक्ष मिश्रीलाल महतो, उपाध्यक्ष संतोष कुमार उजागर के अगुवाई मे सेकड़ो मजदूरों ने दिया अनिशिचित कालीन धरना, अनशनकारी मिश्रीलाल, संतोष ने बताया की जबतक डी वी सी प्रबंधक से वार्ता नही होती तबतक अनिशिचित कालीन धरना चलता रहेगा। अंशन मे बैठे मजदूरों ने अपना दुःख व्यक्त करते हुए बताए की डी वी सी स्थानीय को रोजगार ना देकर बोरो मजदूर को रोजगार/जगह देता है प्रबंधक जबतक नही बैठ के बात करेंगे तबतक भूखे प्याशे यही रहेंगे, धरना को समर्थन देने उपरघाट के पूर्व जिला परिषद् सह युवा राज्य संयोजक टिकैत कुमार महतो, सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र यादव पहुँचे और उन्होंने बताया की डी वी सी की रवेया से स्थानिय आहूत है उनकी मनमानी नहीं चलने देने के विरोध में अनशन जारी रहेगा मौके पर खेमलाल महतो, महेंद्र महतो, भुनेश्वर कुमार, महातो, जगरनाथ महतो , तृवेणी महतो, इंदरदेव महतो, आनंद शर्मा, दिपेश, मुकेश, प्रेमचंद, छोटेलाल, संजय, जितेंद्र कई सेकड़ो बेरोजगार युवा मजदूर मौजूद हैं
प्रयागराज मंडल में यार्ड रीमॉडेलिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
प्रयागराज मंडल में यार्ड रीमॉडेलिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव