आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार
उपायुक्त ने चलकरी में किया लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण
लोगों की सुनी समस्या, अधिकारियों को दिया समाधान करने का निर्देश
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा मंगलवार को तोपचांची प्रखंड के दुमदुमी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चलकरी में आयोजित *आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार* के शिविर में शामिल हुई। उन्होंने शिविर का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया। शिविर में पहुंचने पर उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया।
इस दौरान उपायुक्त ने चाहत आजीविका सखी मंडल, मां गायत्री आजीविका सखी मंडल एवं श्री गणेश आजीविका सखी मंडल के सदस्यों के बीच 12 लाख रुपए के चेक का वितरण किया। फूलो झानो आशीर्वाद अभियान, झारखंड मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना, छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल वितरण, बच्चों को अन्नप्राशन, गर्भवती महिलाओं की गोद भराई, एसएचजी सदस्यों के बीच आइडेंटी कार्ड सहित अन्य परिसंपत्तियों का वितरण किया।
इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि आदिम बिरहोर जनजाति को केंद्र एवं राज्य सरकार की सभी योजनाओं से अच्छादित करने के लक्ष्य और उन्हें अन्य कई योजनाओं से भी अच्छादित करने के उद्देश्य से चलकरी में शिविर का आयोजन किया है।
उन्होंने कहा कि शिविर में सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं के स्टॉल लगे हैं। लोगों को सभी स्टॉल में जाकर योजना की जानकारी लेकर उसका लाभ लेना चाहिए।
इसके बाद उपायुक्त ने विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण किया। वहां उपस्थित लोगों से उनकी समस्या को सुना, उनके आवेदन लेकर संबंधित पदाधिकारी को उसका समाधान करने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्री नियाज अहमद, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री फणीश्वर रजवार, अंचल अधिकारी श्री संजय कुमार सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री सुनील कुमार सिंह, यूआईडी मैनेजर श्री अमित कुमार सिंह, जिला उद्यान पदाधिकारी श्री जनार्दन शर्मा, माननीय विधायक टुंडी के प्रतिनिधि श्री जगदीश चौधरी, उप मुखिया श्रीमती सरिता देवी के अलावा बड़ी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष शिविर में उपस्थित थे।
प्रयागराज मंडल में यार्ड रीमॉडेलिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
प्रयागराज मंडल में यार्ड रीमॉडेलिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव