भगवान श्री गणेश का पूजा हवन और महाआरती के साथ सम्पन्न हुआ,
भक्तजनों ने नाचते गाते किया भगवान श्री गणेश का प्रतिमा विसर्जन,
लोयाबाद पुलिस प्रशासन रहे मुस्तेद,
लोयाबाद। भगवान श्री गणेश का पूजा अर्चना हवन और महाआरती के साथ सोमवार को सम्पन्न हुआ।
बताया जाता है कि लोयाबाद मोड़ स्थित श्री श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर के प्रांगण में आयोजित तीन दिवसीय श्री श्री सार्वजनिक गणेश पूजा महोत्सव के अवसर पर भगवान श्री गणेश का आज दिन के दोपहर समय में पुरोहितों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण का उच्चारण कर विधिवत पूजा अर्चना करवाया गया।जिसमे मुख्य यजमान के रूप में सुनील पांडेय,व उनके धर्मपत्नी तथा सतेंद्र नोनिया व उनके धर्मपत्नी बैठे हुए थे।जहाँ पुरोहित संतोष उपाध्याय ने विधि विधान पूर्वक पूजन कराकर हवन तथा महाआरती करवाए।हवन और महाआरती के बाद प्रसाद वितरण के साथ भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना संपन्न हो गया।वही देर शाम को श्री श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर सेवा समिति के सदस्यों सहित भक्तजनों द्वारा जय गणेश देवा,गणपति बप्पा मौर्या,के जयकारे लगाते हुए नाचते गाते भगवान श्री गणेश का प्रतिमा विसर्जन बड़े ही धूमधाम से किया गया।वही प्रतिमा विसर्जन के दरम्यान लोयाबाद पुलिस प्रशासन रहे मुस्तेद ।
मुख्य राज्य आयुक्त सह प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर शिव कुमार प्रसाद द्वारा आज धनबाद स्काउट डेन का गहन निरीक्षण एवं मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, धनबाद में किया गया समीक्षा बैठक |
मुख्य राज्य आयुक्त सह प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर शिव कुमार प्रसाद द्वारा आज धनबाद स्काउट डेन का गहन निरीक्षण एवं मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, धनबाद में किया गया समीक्षा बैठक |