वियाडा के पूर्व चैयरमैन विजय झा और वरीय एस एस पी एच पी जनार्दन ने केशलपुर रोड पूजा पंडाल का उद्घाटन किया

पूजा समिति के पदाधिकारियो के द्वारा विजय झा,एस एस पी व डीएसपी को माता का चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया*
श्री श्री केशलपुर रोड दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान मे पूजा पंडाल का उद्घाटन वियाडाध्यक्ष विजय झा और वरीय एस एस पी धनबाद के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया, समिति के पदाधिकारियो के द्वारा मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि को माता का चुनरी देकर सम्मानित किया,मौके पर कतरास थानेदार सिंह जी, प्रदीप पाण्डेय, प्रिंस शर्मा,अभिषेक साव, विकास केशरी,राहुल केशरी आदि शामिल थे ।

Related posts