भौम प्रदोष व्रत आज, शिव-पूजा के लिए 2 घंटे 30 मिनट का शुभ मुहूर्त, नोट करें पूजाविधि, उपाय



नयी दिल्ली  अक्टूबर महीने का पहला प्रदोष व्रत आज 15 अक्टूबर, मंगलवार को रखा जाएगा। आज शिव जी की पूजा करने के लिए 2 घंटे से भी ज्यादा का मुहूर्त रहेगा। मंगलवार के दिन पड़ने के कारण यह प्रदोष व्रत भौम प्रदोष व्रत कहलाएगा। शिव जी को समर्पित है भौम प्रदोष व्रत, जिसकी पूजा संध्या के समय होती है। मान्यता है भौम प्रदोष व्रत रखने और प्रदोष काल में शिव परिवार की पूजा करने से सुख-संपदा में वृद्धि होती है। आइए जानते हैं भौम प्रदोष व्रत का शुभ मुहूर्त, पूजा-विधि, चौघड़िया मुहूर्त शिव मंत्र, उपाय और आरती-
*भौम प्रदोष व्रत आज :* पंचांग अनुसार, त्रयोदशी तिथि की शुरुआत अक्टूबर 14, 2024 को रात में 03:42 बजे होगी, जिसकी समाप्ति अक्टूबर 15, 2024 को रात 12:19 बजे तक होगी।

शिव-पूजा के लिए 2 घंटे 30 मिनट का शुभ मुहूर्त: आज भौम प्रदोष के दिन पूजा-पाठ के लिए 2 शुभ मुहूर्त रहेंगे, पहला मुहूर्त अभिजित मुहूर्त सुबह 11:44 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक है। वहीं, प्रदोष पूजा मुहूर्त शाम 05:51 बजे से रात 08:21 बजे तक है, जिसकी अवधि लगभग 02 घण्टे 30 मिनट तक रहने वाली है।

मंत्र- ॐ नमः शिवाय, श्री शिवाय नमस्तुभ्यं

*प्रदोष पूजा-विधि :*
स्नान करने के बाद साफ वस्त्र धारण कर लें। शिव परिवार सहित सभी देवी-देवताओं की विधिवत पूजा करें। अगर व्रत रखना है तो हाथ में पवित्र जल, फूल और अक्षत लेकर व्रत रखने का संकल्प लें। फिर संध्या के समय घर के मंदिर में गोधूलि बेला में दीपक जलाएं। फिर शिव मंदिर या घर में भगवान शिव का अभिषेक करें और शिव परिवार की विधिवत पूजा-अर्चना करें। अब भौम प्रदोष व्रत की कथा सुनें। फिर घी के दीपक से पूरी श्रद्धा के साथ भगवान शिव की आरती करें। अंत में ॐ नमः शिवाय का मंत्र-जाप करें। अंत में क्षमा प्रार्थना भी करें।

*भौम प्रदोष उपाय*
शिव जी की असीम कृपा पाने के लिए पूजन के दौरान शिवलिंग पर चढ़ाएं ये चीजें-

1. घी

2. दही

3. फूल

4. फल

5. अक्षत

6. बेलपत्र

7. धतूरा

8. भांग

9. शहद

10. गंगाजल

11. सफेद चंदन

12. काला तिल

13. कच्चा दूध

14. हरी मूंग दाल

15. शमी का पत्ता

भौम प्रदोष पर चौघड़िया मुहूर्त
चर – 09:14 से 10:40

लाभ – 10:40 से 12:07

अमृत – 12:07 से 13:33

शुभ – 14:59 से 16:25

लाभ -19:25 से 20:59 काल रात्रि

शिव जी की आरती
ॐ जय शिव ओंकारा, स्वामी जय शिव ओंकारा।

ब्रह्मा, विष्णु, सदाशिव, अर्द्धांगी धारा॥

ॐ जय शिव ओंकारा, स्वामी जय शिव ओंकारा॥

एकानन चतुरानन पञ्चानन राजे।

हंसासन गरूड़ासन वृषवाहन साजे॥

ॐ जय शिव ओंकारा, स्वामी जय शिव ओंकारा॥

दो भुज चार चतुर्भुज दसभुज अति सोहे।

त्रिगुण रूप निरखते त्रिभुवन जन मोहे॥

ॐ जय शिव ओंकारा॥

अक्षमाला वनमाला मुण्डमाला धारी।

त्रिपुरारी कंसारी कर माला धारी॥

ॐ जय शिव ओंकारा॥

श्वेताम्बर पीताम्बर बाघम्बर अंगे।

सनकादिक गरुणादिक भूतादिक संगे॥

ॐ जय शिव ओंकारा॥

कर के मध्य कमण्डलु चक्र त्रिशूलधारी।

सुखकारी दुखहारी जगपालन कारी॥

ॐ जय शिव ओंकारा॥

ब्रह्मा विष्णु सदाशिव जानत अविवेका।

मधु-कैटभ दो‌उ मारे, सुर भयहीन करे॥

ॐ जय शिव ओंकारा॥

लक्ष्मी व सावित्री पार्वती संगा।

पार्वती अर्द्धांगी, शिवलहरी गंगा॥

ॐ जय शिव ओंकारा॥

पर्वत सोहैं पार्वती, शंकर कैलासा।

भांग धतूर का भोजन, भस्मी में वासा॥

ॐ जय शिव ओंकारा॥

जटा में गंग बहत है, गल मुण्डन माला।

शेष नाग लिपटावत, ओढ़त मृगछाला॥

ॐ जय शिव ओंकारा॥

काशी में विराजे विश्वनाथ, नन्दी ब्रह्मचारी।

नित उठ दर्शन पावत, महिमा अति भारी॥

ॐ जय शिव ओंकारा॥

त्रिगुणस्वामी जी की आरति जो कोइ नर गावे।

कहत शिवानन्द स्वामी, मनवान्छित फल पावे॥

ॐ जय शिव ओंकारा॥

Related Posts

यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |

यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |

चक्रधरपुर मंडल में ब्लॉक के कारण ट्रेनों के परिचालन में किया गया बदलाव |

चक्रधरपुर मंडल में ब्लॉक के कारण ट्रेनों के परिचालन में किया गया बदलाव |

You Missed

यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |

चक्रधरपुर मंडल में ब्लॉक के कारण ट्रेनों के परिचालन में किया गया बदलाव |

चक्रधरपुर मंडल में ब्लॉक के कारण ट्रेनों के परिचालन में किया गया बदलाव |

Dhanbad:चौकीदार के रिक्त पदों पर सीधी नियुक्ति हेतु उपायुक्त की अध्यक्षता में की गई बैठक

Dhanbad:चौकीदार के रिक्त पदों पर सीधी नियुक्ति हेतु उपायुक्त की अध्यक्षता में की गई बैठक

DHANBAD:पहचान पत्र प्राप्त करने वाले सभी ट्रांसजेंडर को मिलेगा मुख्यमंत्री राज्य ट्रांसजेंडर/तृतीय लिंग पेंशन योजना का लाभ

DHANBAD:पहचान पत्र प्राप्त करने वाले सभी ट्रांसजेंडर को मिलेगा मुख्यमंत्री राज्य ट्रांसजेंडर/तृतीय लिंग पेंशन योजना का लाभ

Dhanbad:चार अनाथ बच्चों एवं एक पॉक्सो विक्टिम दिव्यांग के बीच शैक्षणिक किट, गर्म कपड़े सहित सहायता सामग्री का किया गया वितरण

Dhanbad:चार अनाथ बच्चों एवं एक पॉक्सो विक्टिम दिव्यांग के बीच शैक्षणिक किट, गर्म कपड़े सहित सहायता सामग्री का किया गया वितरण

Dhanbad:डायन प्रथा, बाल विवाह प्रथा, भ्रूण हत्या, लिंग भेद के रोकथाम हेतु की गई चर्चा

Dhanbad:डायन प्रथा, बाल विवाह प्रथा, भ्रूण हत्या, लिंग भेद के रोकथाम हेतु की गई चर्चा

DHANBAD:बिरहोर समुदाय के नंदलाल बिरहोर को उपायुक्त ने सौंपा नियुक्ति पत्र

DHANBAD:बिरहोर समुदाय के नंदलाल बिरहोर को उपायुक्त ने सौंपा नियुक्ति पत्र

सोनो (जमुई) बलथर के एक शिक्षक की बाइक चुरा ले गए चोर

सोनो(जमुई):- 756 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो लग्जरी कार, दो बाइक  व पांच मोबाइल जब्त झारखंड से लाई जा रही थी शराब की खेप

मुख्य राज्य आयुक्त सह प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर शिव कुमार प्रसाद द्वारा आज धनबाद स्काउट डेन का गहन निरीक्षण एवं मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, धनबाद में किया गया समीक्षा बैठक |

मुख्य राज्य आयुक्त सह प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर शिव कुमार प्रसाद द्वारा आज धनबाद स्काउट डेन का गहन निरीक्षण एवं मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, धनबाद में किया गया समीक्षा बैठक |

धनबाद  से नासिक रोड के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन |

धनबाद  से नासिक रोड के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन |

कोडरमा-गोमो-धनबाद-बोकारो के रास्ते
गया और रांची के मध्य परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन

Dhanbad:दी आर्ट ऑफ लिविंग की तीन दिवसीय चिल्ड्रन एंड टींस कार्यशाला नेताजी सुभाष चंद्र बोस पब्लिक स्कूल बलियापुर में संपन्न

Dhanbad:दी आर्ट ऑफ लिविंग की तीन दिवसीय चिल्ड्रन एंड टींस कार्यशाला नेताजी सुभाष चंद्र बोस पब्लिक स्कूल बलियापुर में संपन्न

सोनो (जमुई):-मध्य विद्यालय चरकापत्थर में तिथि भोजन का आयोजन बच्चों ने लिया तिथि भोजन का आनंद

सोनो (जमुई):-मध्य विद्यालय चरकापत्थर में तिथि भोजन का आयोजन बच्चों ने लिया तिथि भोजन का आनंद

सोनो (जमुई):-राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर जांच करने पहुंची दो सदस्यीय टीम सोनो अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची दिया निर्देश

सोनो (जमुई):-राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर जांच करने पहुंची दो सदस्यीय टीम सोनो अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची दिया निर्देश

सोनो (जमुई):-गुड्डू सिंह हत्याकांड के फरार हत्यारोपी के घर की कुर्की जब्ती

Dhanbad:न्यायाधीश के साथ उपायुक्त, एसएसपी ने किया धनबाद मंडल कारा का निरीक्षण

Dhanbad:न्यायाधीश के साथ उपायुक्त, एसएसपी ने किया धनबाद मंडल कारा का निरीक्षण

सोनो (जमुई):-प्रशासन की नहीं टूटी नींद, ठंड से ठिठुरा  जनजीवन, अलाव की नहीं हुई है व्यवस्था

सोनो(जमुई):- सबैजोर में धान के पुंज में लगी आग से हजारों का नुकसान

सोनो (जमुई):- देर रात बलथर पुल पर दो कार की टक्कर के बाद चालक का किया अपहरण,पुलिस ने महज तीन घंटे में किया सकुशल बरामद

सोनो (जमुई):- देर रात बलथर पुल पर दो कार की टक्कर के बाद चालक का किया अपहरण,पुलिस ने महज तीन घंटे में किया सकुशल बरामद

सोनो (जमुई):-अवैध रूप से बिजली चोरी करते विभाग ने चार को पकडा प्राथमिकी

Dhanbad:एडीएम के नेतृत्व में टीम ने किया वैकल्पिक मार्ग का निरीक्षण

Dhanbad:एडीएम के नेतृत्व में टीम ने किया वैकल्पिक मार्ग का निरीक्षण

Dhanbad:एडीएम लॉ एंड आर्डर ने की पीएम विश्वकर्मा, पीएम-एफएमई एवं डीएलईपिसी की बैठक

Dhanbad:एडीएम लॉ एंड आर्डर ने की पीएम विश्वकर्मा, पीएम-एफएमई एवं डीएलईपिसी की बैठक

सोनो (जमुई):-सांसद अरुण भारती ने केंद्रीय खनिज मंत्री से की की मांग  करमटिया में सर्वेक्षण और खुदाई हो प्रारंभ

सोनो (जमुई):- सोनो में जाम के महाकाल से कब मिलेगा जनता को राहत क्या आएगा कोई शक्तिमान

जिला खनन पदाधिकारी रांची एवं माइनिंग इंस्पेक्टर द्वारा नामकुम थाना क्षेत्र एवं अनगड़ा थाना क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया गया इस क्रम में अवैध बालू गश्ती के दौरान पकड़ी गई

जिला खनन पदाधिकारी रांची एवं माइनिंग इंस्पेक्टर द्वारा नामकुम थाना क्षेत्र एवं अनगड़ा थाना क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया गया इस क्रम में अवैध बालू गश्ती के दौरान पकड़ी गई

मामा-भांझे पर अपराधियों ने चलाई अंधाधुंध गोली,मामा की हुई मौत,जांच में जुटी पुलिस

मामा-भांझे पर अपराधियों ने चलाई अंधाधुंध गोली,मामा की हुई मौत,जांच में जुटी पुलिस

बिहार में नये कलेक्ट्रेट भवन का CM नीतीश ने किया उद्घाटन,अब एक छत के नीचे संचालित होंगे 39 विभाग

बिहार में नये कलेक्ट्रेट भवन का CM नीतीश ने किया उद्घाटन,अब एक छत के नीचे संचालित होंगे 39 विभाग

पाइप लाइन बिछाकर सड़कें खोदकर छोेड़ीं,अब गड्डे बन रहे हादसों का सबब

पाइप लाइन बिछाकर सड़कें खोदकर छोेड़ीं,अब गड्डे बन रहे हादसों का सबब

DHANBAD सांसद:ढुलू महतो ने वित्त मंत्री से की मुलाकात, बंद बैंक शाखा को पुनः खोलने की मांग

DHANBAD सांसद:ढुलू महतो ने वित्त मंत्री से की मुलाकात, बंद बैंक शाखा को पुनः खोलने की मांग

बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ भारतीय काम्युनिस्ट पार्टी ने जमशेदपुर मे निकाली विरोध रैली

बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ भारतीय काम्युनिस्ट पार्टी ने जमशेदपुर मे निकाली विरोध रैली

झारखंड की चुनावी परिणम से जरूरत है भाजपा हीं नहीं झामुमो को भी सबक लेने की

झारखंड की चुनावी परिणम से जरूरत है भाजपा हीं नहीं झामुमो को भी सबक लेने की

हिमाचल प्रदेश में बड़ा हादसा, निजी बस हादसे का शिकार, ड्राईवर की मौत, कई घायल

हिमाचल प्रदेश में बड़ा हादसा, निजी बस हादसे का शिकार, ड्राईवर की मौत, कई घायल

दिसंबर में गर्मी से बेहाल लोग, बारिश से राहत की उम्मीद, जानिए भारत के किस हिस्से में बढ़ा रिकॉर्ड तापमान

दिसंबर में गर्मी से बेहाल लोग, बारिश से राहत की उम्मीद, जानिए भारत के किस हिस्से में बढ़ा रिकॉर्ड तापमान

पुटकी में नशा मुक्त भारत जागरूकता अभियान

पुटकी में नशा मुक्त भारत जागरूकता अभियान

मोक्ष प्राप्ति के लिए श्रीमद्भागवत कथा ही श्रेष्ठ मार्ग : महंत राजीव लोचन

मोक्ष प्राप्ति के लिए श्रीमद्भागवत कथा ही श्रेष्ठ मार्ग : महंत राजीव लोचन

गुरुग्राम में चिंटल पैराडिसो के सभी टावर असुरक्षित घोषित, अब किए जाएंगे ध्वस्त

गुरुग्राम में चिंटल पैराडिसो के सभी टावर असुरक्षित घोषित, अब किए जाएंगे ध्वस्त

आश्चर्य किन्तु सत्य : जर्मनी का नागरिक बन गया चार बार विधायक, हाई कोर्ट भी हैरान, अब सुनाई ये सजा

आश्चर्य किन्तु सत्य : जर्मनी का नागरिक बन गया चार बार विधायक, हाई कोर्ट भी हैरान, अब सुनाई ये सजा

बोकारो में ठंड से रात में ठिठुर रहे गरीबों के बीच बांटे कंबल , चिन्मय विद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों ने चलाया अभियान

बोकारो में ठंड से रात में ठिठुर रहे गरीबों के बीच बांटे कंबल , चिन्मय विद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों ने चलाया अभियान

पूर्व मध्य रेलवे के पैसेंजर ट्रेनों का नंबर में किया जाएगा बदलाव |

रांची मंडल में ट्रैफिक-कम-पावर ब्लॉक के कारण ट्रेनों के परिचालन में किया जाएगा बदलाव |

रांची मंडल में ट्रैफिक-कम-पावर ब्लॉक के कारण ट्रेनों के परिचालन में किया जाएगा बदलाव |

पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों के लिए दिसंबर, 2024 तक चलायी जाने वाली कुछ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन निरस्त

सोनो(जमुई):- पूर्व सांसद के निधन पर सोनो में शोक सभा आयोजित समाज के कमजोर वर्ग की आवाज थी पूर्व सांसद मनोरमा देवी

सोनो (जमुई):-विवाहिता के साथ जमीन विवाद में  मारपीट

सोनो (जमुई):-मजदूरों की समस्या ने किसानों का हाल किया बेहाल बूंदाबांदी के बाद बढ़ी ठंड और

Dhanbad:सड़क सुरक्षा समिति ने किया सरायढेला से गोविंदपुर तक निरीक्षण

Dhanbad:सड़क सुरक्षा समिति ने किया सरायढेला से गोविंदपुर तक निरीक्षण

Dhanand:555 सीएफटी बालू लदे 6 ट्रैक्टर जब्त_बिना चालान कर रहे थे परिवहन_

Dhanand:555 सीएफटी बालू लदे 6 ट्रैक्टर जब्त_बिना चालान कर रहे थे परिवहन_

Dhanbad:बलियापुर सीओ के नेतृत्व में सड़क के किनारे से हटाया  गया अतिक्रमण

Dhanbad:बलियापुर सीओ के नेतृत्व में सड़क के किनारे से हटाया  गया अतिक्रमण

उपरघाट मे जन विकाश केन्द्र संस्था ने मानव तस्करी, बाल विवाह, बाल मज़दूरी को लेकर, नुक्कड़ सभा कर चलाया जागरुकता अभियान।

उपरघाट मे जन विकाश केन्द्र संस्था ने मानव तस्करी, बाल विवाह, बाल मज़दूरी को लेकर, नुक्कड़ सभा कर चलाया जागरुकता अभियान।

जमुई:- सोनो: उत्पाद पुलिस ने शराब की डिलीवरी करने पहुंचे दो युवकों को किया गिरफ्तार

जमुई:- सोनो: उत्पाद पुलिस ने शराब की डिलीवरी करने पहुंचे दो युवकों को किया गिरफ्तार

उत्तराखंड में इनोवेशन एवं इंटरप्रिन्योरशिप के लिए झारखण्ड राज्य का प्रतिनिधित्व हेतू धनबाद की ममता कुमारी का चयन

उत्तराखंड में इनोवेशन एवं इंटरप्रिन्योरशिप के लिए झारखण्ड राज्य का प्रतिनिधित्व हेतू धनबाद की ममता कुमारी का चयन

सोनो(जमुई):- जदयू की जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियों को ले  बैठक

सोनो(जमुई):- जदयू की जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियों को ले  बैठक

सोनो(जमुई):-बटिया पुलिस पस्त,चोर मस्त लगातार एक सप्ताह के अंदर तीन घरों में लाखों की संपत्ति की चोरी, पुलिस गश्ती पर सवाल

सोनो(जमुई):-सोनो-चकाई मार्ग के बेलाटांड़ के समीप हुई दुर्घटना में बेटी के ससुराल से लौट रहा था अधेड़, आटो दुर्घटना में मौत, तीन घायल

Dhanbad:छोटा सा रास्ता से निकल रहा है पत्थर भरा हाइवा (ट्रक )ग्रामीणों ने किया विरोध तो क्रेशर मालिक ने दे डाली जान से मारने की धमकी

Dhanbad:छोटा सा रास्ता से निकल रहा है पत्थर भरा हाइवा (ट्रक )ग्रामीणों ने किया विरोध तो क्रेशर मालिक ने दे डाली जान से मारने की धमकी

धनबाद स्टेशन पर चलाया गया मजिस्ट्रेट चेकिंग अभियान के साथ-साथ मंडल के विभिन्न खण्डों में विशेष टिकट चेकिंग अभियान |

धनबाद स्टेशन पर चलाया गया मजिस्ट्रेट चेकिंग अभियान के साथ-साथ मंडल के विभिन्न खण्डों में विशेष टिकट चेकिंग अभियान |

संरक्षा आयुक्त (रेलवे) ने किया
करैला रोड-शक्तिनगर दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत
अनपरा-अनपरा रोड रेलखंड का निरीक्षण

सोनो (जमुई):-बीपीएससी में उत्तीर्ण कुंदन व दीपिका को युवाओं ने किया सम्मानित

सोमो (जमुई):-मंत्री ने विद्यालय भवन की रखी आधारशिला नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार सूबे के विकास के लिए है संकल्पित- सुमित

सोमो (जमुई):-मंत्री ने विद्यालय भवन की रखी आधारशिला नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार सूबे के विकास के लिए है संकल्पित- सुमित

सोनो (जमुई):-बंद है सोनो में आधार केंद्र आधार कार्ड नवीनीकरण व सुधार के लिए भटक रहे लोग

सोनो(जमुई):- जमीन विवाद में मारपीट तिलवरिया में महिला सहित पांच घायल

सोनो(जमुई):- इटवा गांव में सेंधमारी कर नकदी सहित लाखों की संपत्ति उड़ा ले गए चोर

सोनो(जमुई):- इटवा गांव में सेंधमारी कर नकदी सहित लाखों की संपत्ति उड़ा ले गए चोर

सोनो(जमुई):-बलथर पुल के समीप की घटना सड़क के नीचे गड्ढे में पलटा तेज रफ्तार पिकअप

सोनो(जमुई):-बलथर पुल के समीप की घटना सड़क के नीचे गड्ढे में पलटा तेज रफ्तार पिकअप

सभी दस पैक्सों का परिणाम घोषित सोनो से मिट्ठू,चुरहेत से राहुल,केशोफरका से कौशल,पैरा मटिहाना से बिनोद ने मारी बाजी

मध्य विद्यालय बुझायत में छात्र-छात्राओं के लिए तिथि भोजन का  आयोजन

मतदान के दौरान चरम पर दिखा मतदाताओं का उत्साह पैक्स चुनाव:- कड़ी सुरक्षा के बीच सोनो में 63 फ़ीसद  मतदान

मतदान के दौरान चरम पर दिखा मतदाताओं का उत्साह पैक्स चुनाव:- कड़ी सुरक्षा के बीच सोनो में 63 फ़ीसद  मतदान

सोनो (जमुई):-लखनकारी विद्यालय में पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन जिसमें  15 स्कूलों के रसोईया हुए शामिल

सोनो(जमुई):- सुबह सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक होगा मतदान सोनो के 27 मतदान केंद्रो पर मतदाता कल करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

सोनो(जमुई):- सुबह सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक होगा मतदान सोनो के 27 मतदान केंद्रो पर मतदाता कल करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर  मंदिर में भागवत की व्यार।

8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर  मंदिर में भागवत की व्यार।

बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में नवनिर्मित पालीवाल हास्पिटल के उद्घाटन से पूर्व पधारे गणेश जी  महाराज

बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में नवनिर्मित पालीवाल हास्पिटल के उद्घाटन से पूर्व पधारे गणेश जी  महाराज

Dhanbad:पंचम राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष ने संसाधनों के सुदृढ़ीकरण के दिए सुझाव

Dhanbad:पंचम राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष ने संसाधनों के सुदृढ़ीकरण के दिए सुझाव

सोनो(जमुई):-पंचपहाडी के समीप किशोर को मारपीट कर किया घायल मोबाइल की छिनतई

सोनो(जमुई):-तीसरे प्रयास में लहराया परचम सोनो की दीपिका बनीं रेवेन्यू ऑफिसर

सोनो (जमुई):-पुलिस की बड़ी सफलता सोनो बाजार से पुलिस ने जब्त किया 54 बोतल बियर और 31 बोतल विदेशी शराब कारोबारी पहले जा चुका है जेल

सोनो (जमुई):-पुलिस की बड़ी सफलता सोनो बाजार से पुलिस ने जब्त किया 54 बोतल बियर और 31 बोतल विदेशी शराब कारोबारी पहले जा चुका है जेल

सोनो(जमुई):-छात्रों में खुशी का माहौल  अब सोनो में ही इंटर की परीक्षा दे सकेंगी छात्राएं

जीत के बाद निकला रागिनी का विजय जुलूस,समर्थकों की उमड़ी भीड़

जीत के बाद निकला रागिनी का विजय जुलूस,समर्थकों की उमड़ी भीड़

राज सिन्हा की जीत पर डाक विभाग सहित तमाम भामसं घटक दलों ने मिलकर दी बधाई

राज सिन्हा की जीत पर डाक विभाग सहित तमाम भामसं घटक दलों ने मिलकर दी बधाई

तुम्हारी जीत से ज्यादा मेरी हार के चर्चे यह कहावत सटीक साबित हुआ

तुम्हारी जीत से ज्यादा मेरी हार के चर्चे यह कहावत सटीक साबित हुआ

मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन राजभवन जाकर दिए अपना इस्‍तीफा

मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन राजभवन जाकर दिए अपना इस्‍तीफा

झारखंड चुनाव: रघुवर दास की हनक कायम, अर्जुन मुंडा के सियासी कद पर सवाल

झारखंड चुनाव: रघुवर दास की हनक कायम, अर्जुन मुंडा के सियासी कद पर सवाल

बड़कागांव:पूर्व विधायक अंबा प्रसाद के घर पर पथराव

बड़कागांव:पूर्व विधायक अंबा प्रसाद के घर पर पथराव

14511 वोटों के अंतर से झरिया पर एक बार फिर सिंह मेन्शन का हुआ कब्ज़ा

14511 वोटों के अंतर से झरिया पर एक बार फिर सिंह मेन्शन का हुआ कब्ज़ा

बोकारो के शहीद अग्निवीर अर्जुन महतो का शव गांव पहुंचा, दामोदर घाट पर अंतिम संस्कार

बोकारो के शहीद अग्निवीर अर्जुन महतो का शव गांव पहुंचा, दामोदर घाट पर अंतिम संस्कार

Dhanbad:सबके सहयोग और टीम वर्क से शांतिपूर्ण मतगणना संपन्न – उपायुक्त

Dhanbad:सबके सहयोग और टीम वर्क से शांतिपूर्ण मतगणना संपन्न – उपायुक्त

सोनो (जमुई):-जदयू के दो फाट  दोनों गुटों ने अलग-अलग किया कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन

सोनो (जमुई):-जदयू के दो फाट  दोनों गुटों ने अलग-अलग किया कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन

कांग्रेस नेता स्व ओपी लाल की चौथी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा में कई गणमान्य ने किए श्रद्धा सुमन अर्पित।

कांग्रेस नेता स्व ओपी लाल की चौथी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा में कई गणमान्य ने किए श्रद्धा सुमन अर्पित।

Dhanbad:जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया काउंटिंग सेंटर का निरीक्षण

Dhanbad:जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया काउंटिंग सेंटर का निरीक्षण

Dhanbad:मतगणना प्रांगण से 100 मीटर की परिधि तक का क्षेत्र पेडेसट्रियन जोन घोषित

Dhanbad:मतगणना प्रांगण से 100 मीटर की परिधि तक का क्षेत्र पेडेसट्रियन जोन घोषित

सोनो  (जमुई):-नुक्कड़ नाटक के जरिए डिजिटल बैंकिंग के लिए किया जागरूक

सोनो (जमुई):-16 वी वाहिनी SSB के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में एक दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन

सोनो (जमुई):-16 वी वाहिनी SSB के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में एक दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन

दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या

%d bloggers like this: